सार
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर करीब 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल 4 जून को भरभराकर ढह गया। इस पुल को जो कंपनी बना रही थी, उसके पास बिहार में ही करीब 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स हैं।
Bihar Ganga River Bridge Collapse update: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल 4 जून को भरभराकर ढह गया। करीब 1700 करोड़ की लागत से यह पुल अगुवानी-सुल्तानगंज में बन रहा था। बता दें कि इस पुल को जो कंपनी बना रही थी, उसका नाम एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बेस्ड इस कंपनी को बिहार में और भी कई प्रोजेक्ट मिले हुए हैं, जिनकी लागत 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा है।
इन 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) कंपनी बिहार में 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इनमें ब्रिज के अलावा फ्लाईओवर भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी को कौन-कौन से प्रोजेक्ट मिले हुए हैं और उनकी लागत क्या है?
1- पटना में पुराने गांधी सेतु के बराबर में नया महात्मा गांधी सेतु बन रह है। इसका काम एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) को मिला है। इस ब्रिज की लंबाई 14 KM है। इस ब्रिज को बनाने में करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
2- पटना में ही जयप्रकाश सेतु के बराबर में एक नया ब्रिज बनाया जा रहा है। पटना के शेरपुर से छपरा के दिघवाड़ा के बीच बन रहा ये पुल करीब 14.5 KM लंबा है। इसे बनाने में 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
3- बिहार के मोकामा में गंगा नदी पर ही एक और पुल बनाया जा रहा है, जिसका काम एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। 8 KM लंबे उस पुल को बनाने में 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
4- इसके अलावा एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी किशनगंज में एक फ्लाईओवर भी बना रही है।
कौन हैं SP Singla Constructions कंपनी क क्लाइंट़्स
- सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways)
- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (Ministry of Road Transport & Highways)
- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (Bihar Rajya Pul Nirman Nigam Ltd)
- बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (Border Roads Organization)
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation)
- लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Lucknow Metro Rail Corporation)
- इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd)
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Ltd)
- रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd)
- पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (Punjab Infrastructure Development Board)
कौन हैं एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक?
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) कंपनी की शुरुआत 1996 में सतपाल सिंह सिंगला (Sat Paul Singla) ने की। इसका मुख्यालय दिल्ली और हरियाणा में है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह डीप फाउंडेशन, बड़े पुल, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, एलिवेटेड मेट्रो वायडक्ट्स, स्टेशन बिल्डिंग और स्पिलवे कंस्ट्रक्शन का काम करती है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी को जोड़ने वाला ब्रिज 4 जून को ढह गया। करीब 3 किलोमीटर लंबा यह पुल पिछले साल भी तेज हवा और बारिश के चलते ढह गया था। 2014 में शुरू हुए इस पुल को बनाने की डेडलाइन अब तक 8 बार बढ़ाई जा चुकी है। भागलपुर में पुल बनाने के दौरान दूसरी बार ढहने से अब नीतीश सरकार के साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी देखें :