अप्रैल में 11 दिन शेयर बाजार की छुट्टी, इस हफ्ते केवल 3 दिन ही कामकाज
Stock Market Holiday: अप्रैल में शेयर बाजार में कुल 11 दिन छुट्टी है। इनमें शनिवार-रविवार के 8 दिनों के अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद रहा। अब 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी कारोबार नहीं होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शेयर बाजार के लिए अप्रैल में छुट्टियों की भरमार
शेयर बाजार के लिए अप्रैल का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। अप्रैल में शनिवार-रविवार को मिलाकर 8 छुट्टियां तो पहले से ही तय हैं।
5 दिन में 4 दिन Stock Market की छुट्टी
इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद रहा। बीते हफ्ते 11 अप्रैल को मार्केट खुला और उसके बाद लगातार शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते कारोबार नहीं हुआ।
MCX में सिर्फ आधे दिन की छुट्टी
वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आधे दिन ही छुट्टी रहेगी। MCX में 14 अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के दिन शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे वाले सेशन में कामकाज होगा।
इस हफ्ते सिर्फ 15, 16 और 17 अप्रैल को ही कारोबार
इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से भी शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 15, 16 और 17 अप्रैल यानी तीन दिन ही कारोबार होगा।
मई से दिसंबर तक शेयर बाजार में 8 छुट्टियां
मई से दिसंबर, 2025 के बीच शेयर मार्केट शनिवार-रविवार के अलावा कुल 8 छुट्टियां हैं। इनमें 1 मई को मजदूर दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा।
इन त्योहारों पर भी बंद रहेगा Stock Market
इसके अलावा 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंत, 21 अक्टूबर को दिवाली, 22 अक्टूबर को बलि प्रतिपदा, 5 नवंबर को गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।
अप्रैल के महीने में बैंकों में भी छुट्टियों की भरमार
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अलावा 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के चलते भी देश के अलग-अलग शहरों में अवकाश रहेगा।