4X Return दे सकता है ये Stock, अभी नहीं खरीदा तो पूरी लाइफ पछताओगे!
Best Stock to Buy: शेयर मार्केट में चल रही उठा-पटक के बीच एक 'छुपा रुस्तम' स्टॉक आपके पैसों को 4 गुना से भी ज्यादा बढ़ा सकता है। अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक अभी तक नहीं हो तो आपको पछताना पड़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर बड़ा टारगेट दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टैरिफ वॉर में इस कंपनी का आउटलुक बेहतर
फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payments Bank) एक ऐसी कंपनी है, जो टैरिफ वॉर के बीच में भी बेहतर आउटलुक में नजर आ रही है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में इसे लेकर पॉजिटिव रूक जताया गया है। इस शेयर के भाव चार गुना बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO नवंबर 2021 में आया था, तब इसकी कीमत 577 रुपए थी।
Fino Payments Bank का काम
फिनो पेमेंट्स बैंक एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जिसे RBI ने साल 2016 में लाइसेंस दिया था। यह बैंकिंग सर्विसेज जैसे डिपॉजिट, मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्विसेज देती है, सिवाय लोन और क्रेडिट की डायरेक्ट सुविधा के। लोन के लिए ये किसी दूसरे बैंक से डील करती है।
भारत में कितने पेमेंट् बैंक हैं
देश में मौजूदा समय में 6 पेमेंट बैंक हैं। इनमें एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, NSDL पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक (Jio Payment Bank), पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) और फिनो पेमेंट बैंक हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक में फिनो पेमेंट बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए आवेदन डाला है। उम्मीद है कि आने वाले 12-18 महीनों में SFB का लाइसेंस मिल जाए।
फिनो पेमेंट बैंक कितना मजबूत है
अभी फिनो पेमेंट बैंक के कुल 1.34 करोड़ कस्टमर्स हैं। इसके अलावा 19 लाख बैंकिंग आउटलेट्स, 48 लाख डिजिटल कस्टमर्स हैं। ब्रोकरेज फर्म ने खातों की संख्या FY27 तक 25 मिलियन पहुंचने की संभावना जताई है। FY24-FY27 में कंपनी का रेवेन्यू 28%,ऑपरेटिंग 38% और प्रॉफिट 34% CAGR से बढ़ने की संभावना है।
Fino Payments Bank Share Price
शुक्रवार, 11 अप्रैल को फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयर 1.28% की तेजी के साथ 208.25 रुपए पर बंद हुए थे। शेयर अपने लिस्टिंग के दिन 583 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया था, इसका लो लेवल 2022 में 180 रुपए का था।
Fino Payments Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने फिनो पेमेंट बैंक के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। अगले 24 महीने यानी दो साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 856 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से चार गुना से भी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह शेयर आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म कर सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।