सार
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक IT एजुकेशन कंपनी के शेयर ने 6 दिनों में 91% की बढ़ोतरी दर्ज की है। 64 रुपए से यह शेयर 122 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में लूट मच गई है।
बिजनेस डेस्क : सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) की जोरदार गिरावट में भी एक शेयर में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। 16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 500 अंकों और निफ्टी 140 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। इस बीच यह शेयर जबरदस्त रफ्तार पकड़े हुए है। 6 दिन पहले जिस शेयर की कीमत सिर्फ 64 रुपए थी, वो अब 122 रुपए से भी ऊपर पहुंच गया है, जो इसका 52 वीक हाई है। शेयर में उछाल देख निवेशक टूट पड़े हैं।
आईटी एजुकेशन के शेयर में जबरदस्त उछाल
यह प्रमुख IT एजुकेशन कंपनी जेटकिंग इंफोट्रेन का शेयर (Jetking Infotrain Ltd Share) है। इसमें गजब की तेजी देखने को मिल रही है। पिछले छह दिनों से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज एक बार फिर 10% का अपर सर्किट शेयर में लगा है।
जेटकिंग इंफोट्रेन शेयर की कीमत
आज दोपहर 2 बजे तक जेटकिंग इंफोट्रेन के शेयर 10% की तेजी के साथ 122.87 रुपए के इंट्रा डे के हाई लेवल पर पहुंच गया है। पिछले 6 दिन में इस शेयर 91% यानी करीब 100% तक बढ़ गए हैं। 9 दिसंबर 2024 को इस शेयर का भाव (Jetking Infotrain Share Price) सिर्फ 64 रुपए था।
शेयर में तेजी का कारण
जेटकिंग इंफोट्रेन के शेयर में तेजी आने का कारण मजबूत मार्केट कॉन्सेप्ट और तेजी से हुई खरीदारी है। BSE के अनुसार, इस कंपनीका मार्केट कैप 72.59 करोड़ रुपए है। इस शेयर में सिर्फ तीन दिन में ही 58.4% की बढ़ोतरी हुई है, जो आईटी सेक्टर से जबरदस्त प्रदर्शन है।
जेटकिंग इंफोट्रेन शेयर का रिटर्न
पिछले 6 महीने में जेटकिंग इन्फोट्रेन के शेयर करीब 115.79% बढ़े हैं। पांच साल में इस शेयर ने करीब 296.35% का रिटर्न दिया है। जेटकिंग इंफोट्रेन का अब तक का लाइफटाइम रिटर्न 10,400% से ज्यादा है। कंपनी 2022 से बिटकॉइन और एथेरियम को अपनी ट्रेजरी स्ट्रैटजी में इंटीग्रेटेड करके प्रमुख बन गया है।
जेटकिंग इंफोट्रेन कंपनी कैसी है
30 सितंबर, 2024 को समाप्त छमाही में जेटकिंग इन्फोट्रेन लिमिटेड ने 1,082.19 लाख रुपए का रेवेन्यू बनाया है, जिसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 284.16 लाख है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का 87.31 लाख का नुकसान हुआ था। कंपनी की कुल आय 1,557.03 लाख रुपए है।
नोट-शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 3 रुपए के शेयर ने लगा दी पैसों की झड़ी, 5 दिन में ही कर दिया कमाल
चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़!