सार

सोमवार, 30 दिसंबर को एक एनर्जी स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के एक ऐलान के बाद शेयर में बूमआ गया और यह इंट्राडे पर हाई लेवल पार कर गया। शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट जितनी तेजी के साथ खुला, दोपहर होते-होते उतनी ही देती से गिर गया। दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंक नीचे आ गया है। बाजार में गिरावट के बावजूद एक एनर्जी स्टॉक में बूम है। यह शेयर 30 दिसंबर को अचानक से उस वक्त चर्चा में आ गया, जब इसमें 8% का जोरदार उछाल आया। यह शेयर JSW Energy लिमिटेड का है। दिन में एक समय यह शेयर इंट्राडे हाई 675 पर पहुंच गया। शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी का एक प्लान है। ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर पर बुलिश हैं। यहां जानिए टारगेट प्राइस और हर डिटेल्स...

JSW Energy का बड़ा ऐलान, शेयर में उछाल 

JSW एनर्जी ने अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण (JSW Energy Acquisition Plan) का ऐलान कर दिया है। कंपनी की सब्सिडियरी JSW Neo Energy ने O2 Power के साथ एक डील की है। इसमें JSW Neo Energy, O2 Power का 4.7 गीगावॉट (GW) रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म खरीदेगी। जिसकी वैल्यू 12,468 करोड़ रुपए है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। बता दें कि O2 Power के प्रोजेक्ट्स 7 प्रदेशों में हैं। इनमें से पांच राज्यों में जेएसडब्यू एनर्जी की मौजूदगी है।

JSW Energy को कितना फायदा होगा 

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अधिग्रहण से जेएसडब्यू एनर्जी को 57 रुपए प्रति शेयर तक की वैल्यू अनलॉकिंग होने की उम्मीद है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 7x EV/EBITDA के वैल्यूएशनपर ही किया है, जो बाजार में लिस्टेड अन्य रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों 15x EV/EBITDA की तुलना में ज्यादा अच्छा है। जिसका फायदा जेएसडब्यू एनर्जी को मिल सकता है। दूसरीतरफ O2 Power का रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म देश के फ्यूचर के एनर्जी टारगेट में अहम रोल निभा सकता है। जून 2025 तक O2 Power के 2,259 MW प्रोजेक्ट्स चलेंगे मौजूदा समय में इनकी संख्या 1,463 MW हैं, जबकि 974 MW के प्रोजेक्ट्स अभी पाइपलाइन में चल रहे हैं, जो जून 2027 तक शुरू हो सकते हैं।

JSW एनर्जी शेयर टारगेट प्राइस 

जेएसडब्यू एनर्जी शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश हैं। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस (JSW Energy Share Price Target Price) 810 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% तक ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नया अधिग्रहण कंपनी के लिए बूस्टर डोज की तरह काम करेगा। जिसका फायदा शेयरहोल्डर को भी हो सकता है। इससे कंपनी और निवेशकों को पोर्टफोलियो दोनों में ग्रोथ आने की उम्मीद है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

हर 1 शेयर पर 715 रुपए का मुनाफा! साल खत्म होते-होते करोड़पति बनाएगा ये Stock

 

पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति