सार
एक एनर्जी स्टॉक में लगातार गिरावट जारी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे बेचने की सलाह दी है, क्योंकि आगे भी इसमें और गिरावट की आशंका है। इस शेयर ने कुछ समय में ही जोरदार रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क : बुधवार, 8 जनवरी को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार के बीच एक एनर्जी स्टॉक (Energy Stock) को सेल करने की सलाह आई है। इस शेयर ने कुछ ही समय में बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि, इन दिनों इसमें लगातार गिरावट बनी हुई है। इस शेयर का नाम शेयर वॉरी एनर्जी लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) है। यह अब तक अपने ऑल टाइम हाई से 13% तक करेक्ट हो चुका है। ब्रोकरेज फर्म ने आने वाले समय में इसमें और भी ज्यादा करेक्शन होने की आशंका जताई है। आज भी शेयर 2.64% तक टूटकर 2,696 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इसमें कितनी गिरावट आ सकती है...
वॉरी एनर्जी शेयर में जारी है गिरावट
वॉरी एनर्जी शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 3,743 रुपए और अब तक का लो 2,300 रुपए है। अभी यह शेयर करीब 2,700 रेंज (Waaree Energies Share Price) में कारोबार कर रहा है। इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर, 2024 को बाजार में हुई थी। 1,503 रुपए इश्यू प्राइस वाले इस शेयर की लिस्टिंग 2,550 रुपए पर हुई थी, जो 69.66% तक ज्यादा थी।
Waaree Energies Share को बेचने की सलाह
निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले इस शेयर को अब बेचने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने अपनी कवरेज में इस शेयर को सेल करने की राय दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में देश में सोलर सेक्टर में ग्रोथ आने वाला है लेकिन वॉरी एनर्जी की मौजूदा वैल्यूएशन और कॉम्पटिशन का प्रेशर इसकी मार्जिन और प्रॉफिट को प्रभावित कर सकता है।
हर एक पर 5 शेयर बिल्कुल Free, अगर पास है 18 रु वाला स्टॉक तो खुश हो जाइए
कंपनी के मुनाफे पर होगा असर कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि भारत की सबसे बड़ी घरेलू सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वॉरी एनर्जी ने हाल ही में बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार का ऐलान किया है लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा का इसके मार्जिन पर असर पड़ सकता है। FY2027 तक Waaree एनर्जी की प्रोडक्शन कैपसिटी 40GW तक पहुंच सकती है लेकिन मॉड्यूल मार्केट में ओवरसप्लाई का भी रिस्क है।
वॉरी एनर्जी का शेयर कितना गिर सकता है
कोटक एनर्जी का मानना है कि वॉरी एनर्जी का शेयर करेक्ट होकर (Waaree Energies Share Price Target) 2,550 रुपए पर पहुंच सकता है, जो इसके मौजूदा वैल्यू से करीब 7% तक कम है। ब्रोकरेज फर्म काकहना है कि हाई वैल्यूएशन और आने वाले समय में बढ़ने वाली प्रतिस्पर्धा के दबाव को देखते हुए निवेशकों को इस शेयर से बचना चाहिए। अगर अभी पोर्टफोलियो में शेयर है तो बेचने की सलाह दी है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
हर 1 शेयर पर 88 रुपए का प्रॉफिट! आज चूके तो जिंदगी भर पछताएंगे
कहानी उस शेयर की जो 7 रुपए से पहुंचा 1500 पार, सिर्फ 5 साल में