सार

नए साल यानी 2024 के पहले हफ्ते में शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि दूसरे हफ्ते में बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे जो मार्केट की दिशा तय करेंगे। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन 5 जनवरी को शेयर मार्केट (Share market) बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर क्लोज हुए थे। ऐसे में निवेशकों के मन में अब ये सवाल है कि इस हफ्ते शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दशा और दिशा दोनों तय करेंगे।

1- घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते कई घरेलू कंपनियों के तीसरी तिमाही (Quarter Results) के नतीजों आने हैं। इनमें आईटी दिग्गज कंपनी TCS और इन्फोसिस के रिजल्ट भी शामिल हैं। इन्फोसिस और TCS के रिजल्ट गुरुवार को आएंगे, जबकि HCL और विप्रो के नतीजे शुक्रवार को आने हैं।

2- कच्चे तेल की कीमत

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते कच्चे तेल (Crude Oil Prices) की कीमत पर भी बाजार की नजर रहेगी। कच्चे तेल की कीमतें अगर स्थिर रहती हैं या इसमें गिरावट आती है तो ये शेयर मार्केट के लिए पॉजिटिव रहेगा।

3- FII और DII इन्वेस्टमेंट

इसके अलावा बाजार की चाल विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के रुख पर भी निर्भर करेगी। एफआईआई फ्लो बना रहता है तो ये स्टॉक मार्केट के लिए सकारात्मक संकेत होगा।

4- अमेरिकी मुद्रास्फीति की आंकड़े

इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी मुद्रास्फीति की आंकड़े भी इसी हफ्ते आने हैं। साथ ही चीन में महंगाई का आंकड़ा और ब्रिटेन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का आंकड़ा भी बाजार के नजरिये से काफी अहम होगा।

5- डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल

इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल कैसी रहती है, ये भी बाजार पर असर डालेगी। फिलहाल 1 डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 83.19 है। अगर रुपया और गिरता है तो ये बाजार के लिए नेगेटिव साबित होगा।

ये भी देखें : 

जानें किस राज्य के लिए मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, विदेशी कंपनी संग मिलकर लगाएंगे पैसा