Stock Market Today: आज सेंसेक्स और निफ्टी ने मेटल और ऑटो सेक्टर की तेजी के दम पर जबरदस्त रिकवरी की। TVS मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शानदार नतीजों ने निवेशकों में पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाया, जबकि ग्लोबल मार्केट और क्रूड प्राइस से भी राहत मिली।
Sensex Nifty Today : शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत दमदार की है। सोमवार, 4 अगस्त 2025 को मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी, ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत और क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला। दोपहर 1 बजे के आंकड़ों के अनुसार, सेंसेक्स 376.06 अंक यानी 0.47% की तेजी के साथ 80,975.97 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 132.75 अंक यानी 0.54% की बढ़त के साथ 24,698.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। आइए जानते हैं इसके पीछे के 4 बड़े फैक्टर्स...
शेयर मार्केट की तेजी के पीछे बड़े फैक्टर क्या हैं?
ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट
कोरिया का KOSPI, हांगकांग का हेंगसेंग और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। साथ ही, अमेरिकी फ्यूचर इंडेक्स भी एशियाई ट्रेडिंग घंटे में हरे निशान में थे, जिससे भारतीय निवेशकों में भी कॉन्फिडेंस लौटा।
इसे भी पढ़ें- TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में
क्रूड ऑयल में नरमी से राहत
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत 0.23% गिरकर USD 69.51 प्रति बैरल रही। इससे महंगाई और चालू खाता घाटे की चिंता कम हुई और बाजार को पॉजिटिव ट्रिगर मिला। भारत जैसे ऑयल इंपोर्टिंग देश के लिए यह बड़ी राहत है।
ऑटो सेक्टर में दमदार बढ़त
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.1% की तेजी देखी गई। TVS मोटर्स के शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 2.4% की उछाल आई। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में 21% डिलीवरी ग्रोथ दर्ज की, जिससे शेयर 2.3% चढ़ गया। इससे पूरे सेक्टर में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना।
मेटल शेयरों की चमक
निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.6% चढ़ा, जिसमें 15 में से 14 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। कमजोर डॉलर की वजह से कमोडिटी की डिमांड बढ़ी, जिससे मेटल शेयरों में तेजी आई। टाटा स्टील (Tata Steel), हिंडाल्को (Hindalco) और JSW स्टील जैसे स्टॉक्स बढ़त में रहे।
इसे भी पढ़ें- Dividend Stocks: अगस्त के फर्स्ट वीक में 9 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजार में आज के टॉप 5 गेनर कौन से हैं? (Top Gainers Today NSE)
हीरो मोटोकॉर्प +2.3%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड +4%
टाटा स्टील +3.2%
आयशर मोटर्स +3.5%
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज +2.9%
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
