- Home
- Business
- Money News
- होली बाद बदल जाएगी किस्मत! 5 शेयर दे सकते हैं इतना दमदार रिटर्न, नोट कर लें टारगेट
होली बाद बदल जाएगी किस्मत! 5 शेयर दे सकते हैं इतना दमदार रिटर्न, नोट कर लें टारगेट
Best Stocks to Buy : अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर मंगलवार, 11 मार्च को भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिला। इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए 5 स्टॉक्स चुने हैं, जो आने वाले समय में दमदार रिटर्न दे सकता है। देखें लिस्ट...

1. Sun Pharma Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी Sun Pharmaceutical Industries के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 2,903.3 करोड़ रुपए और ऑपरेशनल इनकम 10.5% बढ़कर 13,675.4 करोड़ रुपए रही। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 1,970 रुपए दिया है। 11 मार्च को शेयर 2.82% बढ़कर 1,657 रुपए पर बंद हुआ।
2. Sagility India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने Sagility India के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 67 रुपए दिया है। 11 मार्च को शेयर 1.56% बढ़कर 42.40 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह शेयर से 52% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का हाई लेवल 56.5 रुपए है, जहां से करीब 23% करेक्शन के साथ कारोबार कर रहा है।
3. Castrol India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए ल्यूब्रिकेंट्स बनाने वाली कंपनी Castrol India को चुना है। इस शेयर पर 30 दिनों के लिए बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 263 रुपए और स्टॉपलॉस 209 रुपए दिया है। 11 मार्च को शेयर 3.34% बढ़कर 242.65 रुपए पर बंद हुआ।
4. SRF Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी SRF के शेयर में बाय रेटिंग दी है। 30 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,185 रुपए दिया है। इस पर 2,699 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 11 मार्च को शेयर 2,944.65 रुपए पर बंद हुआ।
5. Globus Spirits Share Price Target
प्रीमियम लिकर बनाने वाली कंपनी ग्लोबस स्प्रिट्स के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 30 दिनों के लिए 1,210 रुपए दिया है। इस पर 840 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 11 मार्च को यह शेयर 2.55% की गिरावट के साथ 951 रुपए पर बंद हुआ।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

