Tuesday Top Stock Picks: 2 सितंबर को इन 6 शेयरों पर रखें खास नजर
Top Stocks to Watch: सोमवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 555 अंक उछलकर 80,364 पर बंद हुआ। मार्केट के इस मूवमेंट के साथ ही कुछ कंपनियों ने जरूरी अपडेट्स जारी किए हैं।आइए जानते हैं 6 शेयर, जिनमें मंगलवार को एक्शन दिख सकता है

Coal India Share
कोल इंडिया ने अगस्त 2025 में 50.4 टन कोयले का उत्पादन किया, जो पिछले साल अगस्त के 46.1 टन की तुलना में 9.4% अधिक है। वहीं, कंपनी का कुल ऑफटेक भी सालाना आधार पर 52.7 टन से बढ़कर 56.7 टन हो गया। सोमवार को शेयर 0.89% बढ़कर 378.15 रुपए पर बंद हुआ।
BEL Share
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 30 जुलाई 2025 के बाद पहला बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 644 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल किया है, जो डेटा सेंटर्स, EVMs और सिमुलेटर्स के लिए है। यह निवेश कंपनी की ग्रोथ और डिफेंस सेक्टर में पकड़ को स्ट्रॉन्ग करता है। सोमवार को शेयर 1.30% बढ़कर 374.20 रुपए पर बंद हुआ।
NMDC Share
एनएमडीसी लिमिटेड ने अगस्त 2025 में 3.37 टन आयरन का उत्पादन किया, जो अगस्त 2024 के 3.07 टन की तुलना में 9.8% ज्यादा है। कुल बिक्री भी सालाना आधार पर 3.14 टन से बढ़कर 3.39 टन हो गई है। सोमवार को शेयर 1.21% बढ़कर 69.63 रुपए पर बंद हुआ।
UPL Share
यूपीएल की सब्सिडियरी, UPL ग्लोबल ने थाईलैंड की ग्रो केमिकल कंपनी में 49% हिस्सा खरीदा। इस अधिग्रहण की कीमत 7.6 लाख डॉलर रही। इससे UPL की थाईलैंड मार्केट में पकड़ मजबूत होगी और ग्लोबल विस्तार की रणनीति को और बल मिलेगा। सोमवार को शेयर 1.57% बढ़कर 727 रुपए पर बंद हुआ।
Dr Reddy's Labs Share
डॉ. रेड्डी लैब्स लिमिटेड के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। CHRO अर्चना भास्कर ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 30 नवंबर 2025 से लागू होगा। सोमवार को शेयर 1.57% बढ़कर 1,279.90 रुपए पर बंद हुआ।
UBL Share
UBL (यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड) ने आंध्र प्रदेश के इलियोस ब्रेवरी (Ilios Brewery) में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस नए प्रोडक्शन यूनिट के साथ अब कंपनी की महीने की कुल क्षमता 16.5 लाख लीटर तक बढ़ गई है। सोमवार को शेयर 3.03% गिरकर 1,794 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार, कंपनियों या निवेश से जुड़ी कोई भी सिफारिश या सलाह शामिल नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले हमेशा मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।