- Home
- Business
- Money News
- शेयर मार्केट में गुरुवार का धमाका: भेल से स्विगी तक ये 5 स्टॉक्स बन सकते हैं हॉट पिक्स
शेयर मार्केट में गुरुवार का धमाका: भेल से स्विगी तक ये 5 स्टॉक्स बन सकते हैं हॉट पिक्स
Stocks in Focus: शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद आखिरकार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। इसी बीच कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरें आईं, जिनका असर 4 सितंबर को इनके स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट

BHEL Share
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल को MB पावर से 2,600 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मध्यप्रदेश के 800 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट के लिए है। कंपनी यहां बॉयलर और टर्बाइन जनरेटर की सप्लाई करेगी। इतना बड़ा ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत बनाएगा, जिससे आज BHEL के शेयरों में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिल सकता है। बुधवार को शेयर बढ़त के साथ 216.61 रुपए पर बंद हुआ।
Swiggy Share
फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी ने प्लेटफॉर्म शुल्क को बढ़ाकर 15 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिया है। खास बात यह है कि ये पिछले 3 हफ्तों में तीसरी बार बढ़ोतरी है और अब तक की सबसे बड़ी हाइक है। त्योहारों के मौसम में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपनी आय को बूस्ट करने की तैयारी कर रही है। बुधवार को शेयर 0.83% बढ़कर 429.50 रुपए पर बंद हुआ।
RailTel Corp Share
रेलटेल को गृह मंत्रालय से 15 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है। स्मॉल-कैप PSU कंपनी होने की वजह से ऐसे ऑर्डर्स का असर इसके शेयर प्राइस पर तुरंत दिखता है। बुधवार को शेयर 1.12% बढ़कर 348.30 रुपए पर बंद हुआ।
Varun Beverages Share
वरुण बेवरेजेस ने ऐलान किया है कि वह जैगर रिन्यूएबल्स टू प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह निवेश राजस्थान में कैप्टिव सोलर पावर सप्लाई के लिए होगा। ग्रीन एनर्जी में यह कदम कंपनी के ESG पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा। बुधवार को शेयर 1.26% बढ़कर 505.50 रुपए पर बंद हुआ।
CLN Energy Share
सीएलएन एनर्जी को हांगकांग स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी से 18 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 15.9 करोड़ रुपए का ग्लोबल सप्लाई ऑर्डर मिला है। यह खबर कंपनी के ग्लोबल बिजनेस विस्तार का संकेत देती है। बुधवार को शेयर 5% बढ़कर 609.05 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए शेयर, स्टॉक्स या निवेश से जुड़े डिटेल्स किसी भी तरह की निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।