सार
टीम इंडिया ने 4 जुलाई को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली, जिस पर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट पर सूर्य कुमार यादव के रिप्लाई ने लोगों का दिल जीत लिया।
Anand Mahindra on Team india Victory Parade: गुरुवार 4 जुलाई की शाम टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली। इस दौरान लाखों की संख्या में फैंस मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुए। टीम इंडिया को चीयर करने बड़ी संख्या में आए फैन्स की तस्वीरें देख बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी। इसी दौरान आनंद महिन्द्रा ने भी X पर मरीन ड्राइव की एक फोटो शेयर करते हुए तारीफ की, जिस परक्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने रिएक्ट किया है।
आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा- ये अब मुंबई में क्वीन नेकलेस नहीं रहा। अब यह मुंबई की जादू की झप्पी है। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर स्काई यानी सूर्यकुमार यादव ने रिप्लाई करते हुए लिखा- क्या बात कह दी सर।
विक्ट्री परेड में भीड़ देख क्या बोले आनंद महिंद्रा?
4 जुलाई की शाम जब रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ एक खुली बस में मुंबई की सड़कों पर निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू दिखी। ऐसा लगा मानों अपने चेहते खिलाड़ियों को चीयर करने पूरा मुंबई शहर ही अपने घरों से बाहर आ गया हो। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सूर्य कुमार यादव ने कैच नहीं ट्रॉफी लपकी
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन बचाने का टारगेट था। लास्ट ओवर के लिए रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पंड्या को थमाई। उनके ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड मिलर ने बॉल को सामने बाउंड्री लाइन की तरफ उछाला, लेकिन वहां खड़े सूर्य कुमार यादव ने लगभग असंभव सा कैच लपक मानों वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ही जीत ली। ये क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में गिना जाएगा। इसके बाद तो दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मानों सरेंडर ही कर दिया और भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ये भी देखें :