सार
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के शेयर में 32% तेजी की उम्मीद! ब्रोकरेज फर्म CLSA ने 708 रुपये का टारगेट दिया है। मतलब यहां से इस शेयर में निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Swiggy Stock Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, एक ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर पॉजिटिव न्यूज दी है, जिसके मुताबिक शेयर करंट लेवल से करीब 32% और चढ़ सकता है। मतलब इस स्टॉक में निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका है। बता दें कि मंगलवार 10 दिसंबर को भी शेयर 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 543.75 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ने दिया स्विगी का नया टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि स्विगी के शेयर में अपने वर्तमान मूल्य से करीब 32 प्रतिशत का अपसाइड दिख रहा है। फीसदी तक चढ़ सकते हैं। इसके साथ ही फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 708 रुपए बताया है। मतलब करंट लेवल पर खरीदारी करके भी निवेशक इसमें अच्छा-खासा पैसा बना सकते हैं।
30 प्रतिशत बढ़ी Swiggy की इनकम
वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम 30 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2763.30 करोड़ थी, जो इस साल बढ़कर 3601.50 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, इनकम बढ़ने के बावजूद स्विगी फिलहाल देश की नंबर वन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो से पीछे ही रह सकती है। ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक, ऐसा स्विगी के वैल्यूएशन और कीमत में अंतर के चलते है। फर्म का मानना है कि भारत में ऑनलाइन फूड डिलिवरी यानी क्विक कॉमर्स कंपनियों का भविष्य अच्छा है और आने वाले 3 साल में ये 6 गुना तक बढ़ सकता है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक
शेयर जिसके सामने सोना भी पीतल, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 1.90 करोड़