सार

यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप या थ्रेड्स पर भी वर्ल्ड कप मैचों से जुड़े बिहाइंड द सीन्स कवरेज देख पाएंगे। इसके लिए मेटा ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ पार्टनरशिप की है।

बिजनेस डेस्क : भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) के बीच Meta और ICC ने फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया है। अब यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप या थ्रेड्स पर भी वर्ल्ड कप मैचों से जुड़े बिहाइंड द सीन्स कवरेज देख पाएंगे। इसके लिए मेटा ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ पार्टनरशिप की है। मेटा के लिए 500 से ज्यादा क्रिएटर कवरेज करेंगे। जिन्हें 'सुपर 50' नाम दिया गया है। ग्रुप मैच के पहले और बाद में फील्ड का एक्सेस, कमेंटेटर और एंबेसडर्स से बातचीत कर पाएंगे।

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी क्रिएटर कैंपेन

इस कैंपेन में देश के अलग-अलग शहरों से क्रिएटर्स को शामिल किया गया है। हर मैच में क्रिएटर मौजूद रहेंगे और अपनी भाषा में इसे कवर करेंगे। मेटा ने इसे किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सबसे बड़ी क्रिएटर कैंपेन बताया है। सुपर 50 के साथ ही कई ऐसे भी क्रिएटर्स होंगे जो मैचों को न सिर्फ अटेंड करेंगे, बल्कि दर्शकों के साथ अपना एक्सपीरिएंस शेयर करेंगे। उनके रील्स, वॉट्सऐप चैनल, इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल और थ्रेड्स पर मेटा शेयर करेगी।

मेटा-आईसीसी पार्टनरशिप का फायदा

मेटा इंडिया के कंटेंट कम्युनिटी पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर पारस शर्मा ने बताया कि,'इस पार्टनरशिप कैंपेन में क्रिकेट फैन एंगेजमेंट को रिवॉल्यूशनाइज करने की कैपेसिटी है। आईसीसी हमेशा नए फैंस तक पहुंचने की कोशिश करती है। मेटा प्लेटफॉर्म इसमें उसकी मदद करेगा। हम यूनीक तरीके से इसे अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट बनाने में मदद करेंगे।'

क्रिकेट वर्ल्ड कप में डिज्नी हॉटस्टार का फायदा

क्रिकेट वर्ल्ड कप में आईसीसी का ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर डिज्नी स्टार है विश्वकप के सभी 48 मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। भारत में स्टार स्पोर्ट पर आप हर मैच लाइव देख सकते हैं। डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। इस टूर्नामेंट से डिज्नी स्टार को 4,000 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

कितनी कीमती है क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, कितना लगा है सोना-चांदी?