सार
सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) अगर फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो कई बैंक आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक हैं। कुछ बैंक तो 8% और उससे ज्यादा ब्याज दर भी ऑफर कर रहे हैं।
FD Rates in Different Banks: अगर आप एक सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो कई बैंक आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई बढोतरी के बाद पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। कुछ बैंकों में तो सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दरें 8 प्रतिशत या इससे भी ज्यादा हैं।
एक्सिस बैंक में 8.01 फीसदी ब्याज :
सीनियर सिटीजंस के लिए सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अच्छी ब्याज दरों की पेशकश करने वाले बैंकों में एक्सिस बैंक भी है। यह 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 8.01 फीसदी ब्याज दे रहा है। मीडियम टर्म के अच्छे रिटर्न के साथ निवेश की तलाश कर रहे सीनियर सिटीजंस के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है।
PNB दे रहा 8.05 प्रतिशत ब्याज :
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक भी सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। पीएनबी सुपर सीनियर सिटीजंस को 666 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 8.05 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। हैं। यह लंबी अवधि के निवेश की तलाश कर रहे सीनियर सिटीजंस के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
IDFC फर्स्ट बैंक में 8% ब्याज :
IDFC फर्स्ट बैंक भी सीनियर सिटीजंस के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतरीन ब्याज दे रहा है। यह बैंक सीनियर सिटीजंस को 18 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए 8 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है। जो सीनियर सिटीजन मीडियम टर्म में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यस बैंक दे रहा 8.25% ब्याज :
यस बैंक भी सीनियर सिटीजंस के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर हायर इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से 25 महीने की अवधि के लिए 8 प्रतिशत और 35 महीने की अवधि के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज आफर किया जा रहा है। जो लोग लॉन्ग टर्म में हायर रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इन बैंकों में भी अच्छा ब्याज :
इन बैंकों के अलावा HDFC बैंक सीनियर सिटीजंस को 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, ICICI बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 7.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 444 दिन की अवधि पर सबसे ज्यादा 7.65 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
इस बात का ध्यान रखें सीनियर सिटीजन :
अगर किसी सीनियर सिटीजन ने अपना पैन कार्ड, फॉर्म 15G और 15H बैंक में जमा नहीं कराया है और सालाना FD का ब्याज 50,000 या इससे ज्यादा है तो 10 फीसदी का TDS लागू होगा।
ये भी देखें :
Budget 2023: क्या है हलवा सेरेमनी, बजट से पहले आखिर क्यों होती है ये परंपरा, जानें पूरा इतिहास