सार

लाल रंग का टमाटर अब मैकडोनाल्ड के मेन्यू (McDonald's Menu) से भी गायब हो गया है। मैकडोनाल्ड ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण बड़ा फैसला लिया है और पहली बार मेन्यू से टमाटर हटा लिया है।

 

McDonald's Tomatoes. टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी की थाली से यह लगभग गायब हो चुका है। देश के कई राज्यों में तो टमाटर 200 रुपए प्रतिकिलो के ऊपर पहुंच गया है, जिसके बाद लोगों ने टमाटर से तौबा कर ली है। अब फास्ड फूड चेन मैकडोनाल्ड ने भी टमाटर को बाय-बाय बोल दिया है। हालांकि कंपनी का दावा है कि मेन्यू से टमाटर हटाने की वजह कीमत नहीं बल्कि कुछ और ही है। े

मैकडोनाल्ड के बर्गर में नहीं मिलेगा टमाटर

फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड के मेन्यू से अब टमाटर नदारद हो चुका है। टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद यह पहली बार हुआ है कि किसी फास्ट फूड कंपनी ने अपने यहां टमाटर का प्रयोग बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने देश के कई हिस्सों में अपने बर्गर और रैप्स से टमाटर हटा दिए हैं।

मैकडोनाल्ड ने बर्गर से टमाटर क्यों हटाया

मैकडोनाल्ड इंडिया के नॉर्थ-ईस्ट प्रवक्ता के अनुसार कुछ एरिया में खेतों में मौसमी फसल संबंधी समस्याएं आई हैं। हमारी गुणवत्ता के अनुसार बेहतर क्वालिटी का टमाटर नहीं मिल पा रहा है। हम अपने कस्टमर्स को बेहतरीन क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं और हमारी सर्विस इसीलिए जानी जाती है। यही वजह है कि हमने कुछ समय के लिए टमाटर हटाए हैं। यानि कंपनी का यह कहना है कि महंगाई की वजह से नहीं बल्कि क्वालिटी का टमाटर न मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है।

कहां मिल रहे हैं मैकडी बर्गर में टमाटर

कंपनी के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ में टमाटर की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है, इसलिए वहां के मेन्यू में टमाटर मौजूद है। उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली में हमारी मास्टर फ्रेंचाइजी में यह मुहैया कराया जा रहा है। साउथ और वेस्ट की बात करें तो वहां मैकडोनाल्ड के दूसरे मास्टर फ्रेंचाइजर वेस्टलाइफ द्वारा यह संचालित किया जाता है।

यह भी पढ़ें

Reliance के 36 लाख शेयरधारकों को मिल सकता है दिवाली पर तगड़ा गिफ्ट, जानें क्या है मुकेश अंबानी की प्लानिंग