सार

ब्रोकरेज हाउसेस ने चार ऐसे स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जो आने वाले समय में धमाल मचा सकते हैं। इनसे 58% तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें सरकारी कंपनी का भी एक शेयर शामिल है।

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट आई है। दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा और निफ्टी (Nifty) 160 अंक टूट गया है। निफ्टी-50 के 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने चार स्टॉक्स (Stocks to Buy) को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इनमें आने वाले समय में जबरदस्त तेजी आ सकती है। इससे आपका निवेश अच्छा-खासा रिटर्न दे सकता है। चलिए जानते हैं इन शेयरों की लिस्ट और इनके टारगेट प्राइस...

चार शेयरों में आ सकती है तेजी

1. ONGC Share

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) अपनी रिपोर्ट में ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस (ONGC Share Price Target) 375 रुपए दिया है। 3 जनवरी को शेयर 5 परसेंट से भी ज्यादा तेजी के साथ 259.34 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इससे निवेशकों को 58% तक का रिटर्न मिल सकता है।

2. D-Mart Share 

ब्रोकरेज फर्म UBS की रिपोर्ट के मुताबिक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) यानी डी-मार्ट (D-Mart) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (D-Mart Share Price Target) 5,500 रुपए दिया है। 3 जनवरी को इस शेयर में 15 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई। दोपहर एक बजे तक शेयर 4,026 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से शेयर से करीब 52% का रिटर्न मिल सकता है।

3. Amber Enterprises Share 

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, अंबर इंटरप्राइसेज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Amber Enterprises Price Target) 8,840 रुपए दिया है। 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक शेयर 7,674.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

4. Syrma SGS Technology Share 

जेफरीज की रिपोर्ट में Syrma SGS Technology Ltd के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Syrma SGS Technology Share Price Target) 730 रुपए दिया है। 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक शेयर 630.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

10 Stocks...और फ्यूचर में पैसों की टेंशन खत्म! 

 

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स