Top Gainers Today: 10 जुलाई को बाजार में गिरावट के बीच, ACME Solar Holdings समेत कई शेयरों में तेजी देखी गई। जानिए कौन से शेयर बने आज के टॉप गेनर्स।

Top Gainers today: 10 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 260 प्वाइंट टूटकर 83275 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 91 अंक लुढ़क कर 25385 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस दौरान ACME Solar Holdings के शेयर में 8% की तेजी है। बता दें कि इस शेयर में लगातार चौथे दिन बढ़त देखी जा रही है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर

गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और TCS में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी, जबकि 10 में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी के रियलिटी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी है, जबकि ऑटो, आईटी, मीडिया और फार्मा शेयरों में गिरावट है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.56% टूटकर 39,600 के आसपास, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.72% उछलकर 3156 के आसपास ट्रेड कर रहा है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर।

1- ACME Solar Holdings Share Price

तेजी - 8.02%

करंट प्राइस - 284.01 रुपए

2- UTI AMC Share Price

तेजी - 6.22%

करंट प्राइस - 1428.00 रुपए

3- Campus Active Share Price

तेजी - 5.28%

करंट प्राइस - 285.00 रुपए

4- ABSL AMC Share Price

तेजी - 3.86%

करंट प्राइस - 848.80 रुपए

5- Glenmark Pharma Share Price

तेजी - 3.53%

करंट प्राइस - 1883.70 रुपए

6- Lemon Tree Hotel Share Price

तेजी - 3.48%

करंट प्राइस - 151.10 रुपए

7- Capri Global Share Price

तेजी - 3.30%

करंट प्राइस - 173.63 रुपए

8- Olectra Greentech Share Price

तेजी - 3.24%

करंट प्राइस - 1242.90 रुपए

9- Premier Energies Share Price

तेजी - 3.23%

करंट प्राइस - 1109.30 रुपए

10- Kirloskar Oil Share Price

तेजी - 3.07%

करंट प्राइस - 856.40 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)