- Home
- Business
- Money News
- Trader Joe's Bag: 270 रुपए वाला बैग इस मार्केट में 45 लाख का, जानें इसमें क्या खास
Trader Joe's Bag: 270 रुपए वाला बैग इस मार्केट में 45 लाख का, जानें इसमें क्या खास
Grocery Bag Fashion Trend: अमेरिका के सुपरमार्केट में सिर्फ 270 रुपए का Trader Joe’s कैनवस टोट बैग अब ग्लोबल स्टेटस सिंबल बन चुका है। यह ग्रॉसरी बैग कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह 9 लाख से लेकर 45 लाख रुपए तक बिक रहा है। जानिए इस बैग में ऐसा क्या है...

270 रुपए वाला बैग बना स्टेटस सिंबल
अमेरिका के सुपरमार्केट में सिर्फ 270 रुपए (करीब 300 रुपए) में मिलने वाला Trader Joe's Bag का साधारण कैनवस टोट बैग आज ग्लोबल फैशन का हिस्सा बन चुका है। लंदन, पेरिस, सोल और मेलबर्न की सड़कों पर लोग इसे लेकर चलते दिखते हैं। इसे स्टेटस सिंबल मानते हैं।
साधारण बैग से स्टेटस सिंबल तक का सफर
यह बैग सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं, बल्कि लंदन के डाउंट बुक्स या पेरिस के शेक्सपियर एंड कंपनी जैसे स्टोर में यह बैग स्टेटस आइकन बन चुका है। लंदन की पॉडकास्ट प्रोड्यूसर हॉली डेविस अमेरिका से इस बैग लेकर आईं, तो उन्हें यह साधारण ग्रॉसरी बैग लगा लेकिन जब अपने शहर में लोगों को लेकर चलते देखा तो ट्रेंड का अंदाजा हुआ।
रीसेल मार्केट में बैग की कीमत 45 लाख रुपए तक
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के बाहर ट्रेडर जो के स्टोर्स नहीं हैं, इसलिए लोग डेपॉप, ईबे और रीसेल प्लेटफॉर्म्स पर बेच रहे हैं। इसका बेस प्राइस 270 रुपए है लेकिन ये प्लेटफॉर्म 10,000 डॉलर यानी करीब 9 लाख रुपए तक में बेच रहे हैं। कुछ लिस्टिंग तो 50,000 डॉलर यानी 45 लाख रुपए तक भी पहुंची हैं। मतलब, जो ग्रॉसरी लेने वाला बैग था, अब वो स्टेटस सिंबल बन गया।
Trader Joe's Bag में क्या खास है?
सिर्फ अमेरिका में स्टोर्स पर यह बैग उपलब्ध है और ऑनलाइन नहीं है, तो इसकी वैल्यू बढ़ जाती है। इसे पकड़ने वाले तुरंत ट्रेंड समझते हैं। शॉर्टे और ग्लोबल पहचान इसे महंगा बना रहे हैं, जिससे रीसेल वैल्यू इतनी ज्यादा हो गई है। कोई चमक-दमक नहीं, सिर्फ साफ और क्लासी डिजाइन इसे खास बनाते हैं।
ग्रॉसरी बैग फैशन कैसे बन गया?
इसका सिंपल और पुराने जमाने जैसा पैकेजिंग वाला लुक लोगों को पसंद आया। कई शहरों में इसे कल्चर्ड और मॉडर्न लाइफस्टाइल का सिग्नल माना जाता है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। छोटे-छोटे आइटम भी अपनी कहानी से बड़े ट्रेंड बना सकते हैं।

