Train Ticket Offers: ट्रेन टिकट पर पाएं कैशबैक और शानदार डिस्काउंट, देखें ऑफर
Train Ticket Discount Deals : अगर आप कहीं घूमने के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं तो बुकिंग पर ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। मेक माय ट्रिप, redRail और AdaniOne जैसी वेबसाइट्स कई ऑफर्स दे रहे हैं। जानिए डिटेल्स...

AC और Non-AC क्लास टिकट पर फ्लैट डिस्काउंट
MakeMyTrip पर एसी क्लास (1A, 2A, 3A, CC) टिकट बुक करने पर आपको 40 रुपए और Non-AC क्लास (2S, SL) पर 20 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसका फायदा उठाने के लिए बुकिंग के समय कूपन कोड MMTALWAYS डालें। यह ऑफर सिर्फ लॉगिन यूजर्स के लिए है और चुनिंदा टिकटों पर लागू होता है। इस बात का ध्यान रखें कि बुकिंग कैंसिल करने पर डिस्काउंट रद्द हो जाएगा और रिफंड में कटौती की जा सकती है। यह ऑफर अन्य MakeMyTrip ऑफर्स के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।
ट्रेन टिकट पर 100 रुपए का डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर
redRail पर पहली ट्रेन बुकिंग पर ₹100 डिस्काउंट पा सकते हैं, जिनमें 50 रुपए की छूट और 50 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर को पाने के लिए बुकिंग के समय कूपन कोड RBRAIL डालें। यह ऑफर सिर्फ पहले ट्रांजैक्शन और लॉगिन यूजर्स के लिए वैलिड है। सिर्फ चुनिंदा ट्रेन और क्षेत्र में उपलब्ध है। कैशबैक 60 दिनों के भीतर क्रेडिट किया जाएगा।
ट्रेन बुकिंग पर 60 रुपए का फायदा
अगर आप पहली ट्रेन बुकिंग करने जा रहे हैं तो 60 रुपए का लाभ पा सकते हैं। इसमें 30 रुपए का डिस्काउंट और 30 रुपए का कैशबैक है। इसे पाने के लिए बुकिंग के समय कूपन कोड SUPERB60 डालें। यह ऑफर redRail ऐप और मोबाइल वेब पर उपलब्ध है। यह ऑफर मिनिमम बुकिंग 200 रुपए और सिर्फ लॉगिन यूजर्स के लिए है। कैशबैक 60 दिनों तक वैलिड रहेगा।
कन्वीनियंस फीस फ्री ट्रेन बुकिंग ऑफर
RedRail प्लेटफॉर्म पर ट्रेन टिकट बुकिंग पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं लगेगी। बुकिंग के समय कूपन कोड NOFEE डालना होगा। यह ऑफर सिर्फ रजिस्टर्ड और लॉगिन यूजर्स के लिए वैलिड है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल ट्रेन टिकट पर लागू है, बस या राइड बुकिंग पर नहीं।
पहली बुकिंग पर 50 रुपए तक डिस्काउंट
AdaniOne पर पहली ट्रेन बुकिंग पर 50 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बुकिंग के समय कूपन कोड RAIL50 डालना होगा। मिनिमम बुकिंग अमाउंट 200 रुपए होनी चाहिए। यह ऑफर सिर्फ पहली बुकिंग पर वैलिड है और किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता। बुकिंग रद्द होने पर ऑफर राशि रिफंड से कट जाएगी।
ट्रेन की हर बुकिंग पर 1% का रिवॉर्ड पॉइंट्स
AdaniOne प्लेटफॉर्म पर हर ट्रेन टिकट बुकिंग पर 1% रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाएं। पॉइंट्स 45 वर्किंग डे पर क्रेडिट हो जाएंगे। इन पॉइंट्स को सिर्फ AdaniOne पर अगले बुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये ऑफर्स सिर्फ संबंधित प्लेटफॉर्म्स (MakeMyTrip, RedRail, AdaniOne) और लॉगिन यूजर्स के लिए वैलिड है। ऑफर की शर्तें और नियम संबंधित वेबसाइट या ऐप द्वारा निर्धारित हैं। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से है, अंतिम नियम और शर्तें हमेशा संबंधित प्लेटफॉर्म की वेबसाइट या ऐप पर देखें।