सार
शेयर मार्केट के रिस्क से बचने के लिए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) एफडी पर सबसे ज्यादा 9.50% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
Unity Small Finance Bank FD Rates: शेयर बाजार के रिस्क से बचने के लिए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि इसमें आपकी रकम पूरी तरह सेफ रहती है। साथ ही पहले की तुलना में बैंक एफडी पर काफी आकर्षक ब्याज भी दे रहे हैं। बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) एफडी पर सबसे ज्यादा 9.50% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। दूसरे बड़े बैंकों की तुलना में ये काफी ज्यादा है।
1001 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 9.5% ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) रेगुलर ग्राहकों को 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफऱ कर रहा है। वहीं सीनियर सिटिजंस को 501 दिन वाली एफडी पर 9.25 प्रतिशत और 1001 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.50% की दर से ब्याज दे रहा है।
यूनिटी स्मॉल सेविंग फाइनेंस बैंक के FD Rates
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) 7 से 14 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 15 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं बैंक की अन्य एफडी स्कीम्स के बारे में।
- 46 से 60 दिन की अवधि वाली एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज।
- 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50% ब्याज।
- 91 दिन से 6 महीने की अवधि वाली एफडी पर 5.75% की दर से ब्याज
- 202 दिन से 364 दिन की अवधि वाली एफडी पर 6.75% ब्याज।
- 365 दिन से 500 दिन की अवधि वाली एफडी पर 7.35% ब्याज।
सीनियर सिटिजंस के लिए FD की ब्याज दरें
- सीनियर सिटिजंस के लिए 181 से 201 दिन और 501 दिन की अवधि वाली एफडी पर 9.25% ब्याज।
- 5 साल से 10 साल की एफडी पर सीनियर सिटिजंस को 7.50% की दर से ब्याज।
- 1001 दिन की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटिजंस को 9.50% की दर से ब्याज।
ये भी देखें :