Upcoming IPOs: अगले हफ्ते चार बड़े आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही हैं। इनमें फिजिक्सवाला, एम्मवी फोटोवोल्टिक, टेनेको क्लीन एयर और फुजियामा पावर सिस्टम्स शामिल हैं। जानिए किसका जीएमपी सबसे ज्यादा है औऱ कौन ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
Upcoming IPOs Listings Next Week: भारतीय आईपीओ मार्केट इन दिनों हॉट बना हुआ है। ग्रो और पाइन लैब्स की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाली चार मेनबोर्ड आईपीओ लिस्टिंग पर टिकी है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ आईपीओ का GMP कमजोर है, फिर भी मार्केट में उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, क्योंकि पिछले दो बड़े आईपीओ उम्मीद से कहीं ऊपर लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग डे पर 31% तक चढ़ गए थे। अगले हफ्ते जिन चार आईपीओ की लिस्टिंग होनी है, उनमें फिजिक्सवाला, एम्मवी फोटोवोल्टिक, टेनेको क्लीन एयर और फुजियामा पावर सिस्टम्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके GMP और कौन ज्यादा फायदा दे सकता है...
PhysicsWallah IPO: कमजोर GMP, पॉजिटिव उम्मीद
फिजिक्सवाला आईपीओ का GMP शनिवार, 15 नवंबर को 6 रुपए पर पहुंच गया है, जो दो दिन पहले जीरो था। इसका मतलब है कि शेयर इश्यू प्राइस 109 रुपए से करीब 6 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा ग्रे मार्केट संकेत बताते हैं कि शेयर लगभग 115 रुपए पर लिस्ट हो सकता है, यानी करीब 5.5% का प्रीमियम मिल सकता है। IPO को कुल 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। QIB सेगमेंट ने 2.70 बार बिड किया, रिटेल निवेशक हिस्से में 1.06 बार सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि NII हिस्सा 48% पर ही चूक गया। कंपनी ने ₹103-109 का प्राइस बैंड रखा था। यह IPO ₹3,100 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹380 करोड़ के OFS के साथ आया था। इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।
Emmvee Photovoltaic Power IPO: जीएमपी जीरो, लिस्टिंग पर दबाव
एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर आईपीओ का जीएमपी अभी भी जीरो ही है। इसका मतलब है कि कोई प्रीमियम नहीं और शेयर इश्यू प्राइस ₹217 पर ही लिस्ट हो सकता है। इस IPO को पूरा सब्सक्रिप्शन भी नहीं मिला। कुल बिडिंग 97% पर ही रूक गई। QIB ने 1.26 गुना और रिटेल ने 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। NII हिस्सा सिर्फ 30% तक पहुंचा। कंपनी ने ₹206-217 का प्राइस बैंड तय किया था। लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी। कमजोर इंटरेस्ट से संकेत मिलते हैं कि यह IPO फ्लैट लिस्टिंग दे सकता है।
Tenneco Clean Air IPO: सबसे ज्यादा चर्चा में
यह हफ्ते का सबसे हॉट IPO माना जा रहा है। टेनेको क्लीन एयर का GMP आज ₹120 तक पहुंच गया है। इश्यू प्राइस ₹397 होने के साथ यह संकेत देता है कि शेयर करीब ₹517 पर लिस्ट हो सकता है, यानी लगभग 20% का प्रीमियम मिल सकता है। इस IPO को जबरदस्त 59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIB हिस्सा 166 गुना, NII हिस्सा 40.7 गुना और रिटेल सेगमेंट 5.11 गुना भरा। कंपनी ने ₹378-397 का प्राइस बैंड रखा था और IPO पूरी तरह OFS है। लिस्टिंग 19 नवंबर को होगी। यह चारों में सबसे मजबूत लिस्टिंग देने वाला IPO माना जा रहा है।
Fujiyama Power Systems IPO: लिस्टिंग फ्लैट रहने की उम्मीद
फुजियामा पावर सिस्टम्स का GMP भी अभी जीरो है, यानी किसी भी तरह के प्रीमियम की उम्मीद नहीं दिख रही। शेयर इश्यू प्राइस ₹216-228 के ऊपरी स्तर पर ही लिस्ट हो सकता है। इस IPO को दूसरे दिन तक सिर्फ 40% बिडिंग मिली। QIB हिस्सा 81%, रिटेल 28% और NII सिर्फ 10% तक ही पहुंचा। कुल इश्यू साइज ₹828 करोड़ का है, जिसमें ₹600 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹228 करोड़ का OFS शामिल है। इसकी लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी। मार्केट संकेत बताते हैं कि यह IPO नो-गैन, नो-लॉस की तरह लिस्ट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Adani Enterprises Rights Issue: कब खुलेगा, कितना मिलेगा, कैसे करें अप्लाई, पढ़ें पूरी गाइड
इसे भी पढ़ें- Bajaj के इन 2 शेयरों पर आ गया रेड अलर्ट,पैसा लगाने से पहले जानें किसमें कितना रिस्क?
