Upcoming IPOs : अगले हफ्ते आ रहे हैं 4 आईपीओ, जानें किस पर लगाएं पैसा?
- FB
- TW
- Linkdin
कमाई का शानदार मौका
सोमवार 19 फरवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में घरेलू शेयर मार्केट में दो SME आईपीओ समेत कुल 4 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। ये सभी मिलकर 2,000 करोड़ से ज्यादा फंड जुटाएंगे। एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर आप किसी आईपीओ में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
जुनिपर होटल्स IPO
हयात ब्रांड नाम से फाइव स्टार होटल चलाने वाली कंपनी जुनियर होटल्स का आईपीओ (Juniper Hotels IPO) सबसे प्रमुख है। यह आईपीओ 21 फरवरी को ओपन होगा और 23 फरवरी को बंद हो जाएगा। आईपीओ 1,800 करोड़ रुपए का है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपए से 360 रुपए रखा गया है। यह फ्रेश इक्विटी वाला आईपीओ है।
जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ
कोलकाता बेस्ड कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है। इसका आईपीओ (GPT Healthcare IPO) 22 फरवरी को आएगा और 26 फरवरी को बंद होगा। अभी तक इस आईपीओ के प्राइस बैंड, लॉट साइज जैसी डिटेल्स की जानकारी नहीं दी गई है।
जेनिथ ड्रग्स IPO
अगले हफ्ते एसएमई आईपीओ जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs IPO) भी आ रहा है। ये आईपीओ 40.6 करोड़ रुपए का होगा। यह 19 फरवरी को खुलेगा और 22 फरवरी को बंद होगा।
ड्रीम रॉल टेक IPO
अगले हफ्ते एक और एसएमई आईपीओ ड्रीम रॉल टेक (Dream Roll Tech IPO) आ रहा है, जो 20 फरवरी को ओपन होगा और 22 फरवरी को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 29 करोड़ रुपए होगा।
इसे भी पढ़ें
Credit Score : 750 पार चला जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, बस करने होंगे 5 काम
बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इससे अच्छी स्कीम और नहीं, रिटर्न बढ़िया और टैक्स में भी छूट