सार

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में UPI सर्किल लॉन्च किया है। इसमें UPI यूजर्स एक ही UPI ID से एक से ज्यादा मोबाइल में पेंमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल आप अपने UPI ऐप में एक से ज्यादा लोगों को एड कर सकेंगे।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में UPI सर्किल लॉन्च किया है। इसमें UPI यूजर्स एक ही UPI ID से एक से ज्यादा मोबाइल में पेंमेंट कर सकते है। इस सर्विस का इस्तेमाल आप अपने UPI ऐप में एक से ज्यादा लोगों को एड कर सकेंगे। ये सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर की जरिये महीने में अधिकतम 15 हजार रुपए तक का ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।

इस फीचर को आप अपने UPI ऐप पर नहीं देख पा रहे है, तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

जानें UPI सर्किल और फूल और पार्शियल डेलिगेशन के बारे में

  • UPI सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है। इसमें यूजर को किसी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की इजाजत दे सकता है।
  • फुल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स को अधिकतम लिमिट 15 हजार रुपए रुपए का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि एक बार में वह 5000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को फूल पेमेंट शुरू करने की इजाजत देता है। लेकिन प्राइमरी यूजर को UPI पिन डालना पड़ेगा।

सिंपल है UPI सर्विस एक्टिवेट करना

  • सबसे पहले UPI सर्किल मेन्यू के ऑप्शन पर जाए। यहां ऐड फैमिली या फ्रेंड पर क्लिक करें। फिर सेकेंडरी UPI ID दर्ज करें।
  • जिसका अकाउंट ऐड करना है, उनका UPI QR कोड स्कैन करें। या फिर आप कॉन्टैक्ट लिस्ट से उनका नंबर भी जोड़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- लिमिट के साथ खर्च करें और हर पेमेंट के लिए अप्रूवल लें।
  • सेकेंडरी यूजर्स को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा।
  • फिर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर, प्राइमरी यूजर के UPI अकाउंट से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

UPI Circle की खास बातें

  • इस सर्विस के जरिए अलग-अलग लोकेशन पर रह रहे लोग UPI पेमेंट कर सकेंगे।
  • प्राइमरी यूजर के पास सेकेंडरी यूजर्स का पूरा कंट्रोल होगा। यानी की प्राइमरी यूजर की इजाजत के बिना सेकेंडरी यूजर पेमेंट नहीं कर सकेंगे।
  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेकेंडरी यूजर के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी नहीं है।
  • प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स सेकेंडरी यूजर के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें…

Rupay और Visa Card में कितना है फर्क? जानें कौन देता है ढेरों फायदे

पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें टॉप-10 में कौन