सार

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके गले में लाल गमछा दिख रहा है। वो खुद टाई और सूटबूट की जगह पीले कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो को देख कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि ये वही हैं। 

Vedanta Group Chairman Anil Agarwal: पीला कुर्ता, गले में लाल गमछा और माथे पर तिलक..ये पहनावा वैसे तो किसी आश्रम के महंत का ही होता है। लेकिन इस तस्वीर में आप जिस शख्स को देख रहे हैं, वो कोई मठाधीश नहीं बल्कि देश के जाने-माने बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) हैं। जी हां, अनिल अग्रवाल को इस अंदाज में देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये देश के मशहूर बिजनेसमैन हैं।

सूट-बूट पहनना मजबूरी :

अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हैं। ज्यादातर पोस्ट उनकी लाइफ से जुड़ी होती हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा पहनावे के बारे में बताया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने ये भी कहा कि सूट-बूट पहनना उनकी मजबूरी है। इस पोस्ट के साथ अनिल अग्रवाल ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो कुर्ता-पायजामा और लाल गमछे में दिख रहे हैं।

ऑस्कर में साड़ी-धोती पहने लोगों को देख हुई खुशी :

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके गले में लाल रंग का गमछा दिख रहा है। वो खुद टाई और सूटबूट की जगह पीले कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'लोगों को ऑस्कर (Oscar) में साड़ी और धोती पहने हुए देख कर मुझे बहुत खुशी हुई...ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुई हैं।

अपने लिए सही कपड़ा वहीं, जिसमें आत्मविश्वास जगे :

अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा- 'मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट-बूट पहने देखा करता था, तो ऐसा लगता था कि अपना बिजनेस करने के लिए मुझे में यही सब पहनना पड़ेगा। लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिए सही कपड़ा बस वही होता है, जिसमें आप सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करें। आज कल भले ही सूट और पैंट पहनने की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी मुझे कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है, वो और कहां?

पहनो वो जो कान्फिडेंट महसूस कराए :

अनिल अग्रवाल ने आगे कहा- कपड़े वो पहनिए, जो आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराएं, फिर दुनिया अपने आप आपसे इम्प्रेस हो जाएगी। अनिल अग्रवाल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इस पर कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ :

एक शख्स ने कहा- बिहार की भूमि के लिए आप अनमोल रतन हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा- आपने मन की बात कह दी। आप महान कर्मयोगी हैं। एक और यूजर ने कहा- भारतीय संस्कार और संस्कृति ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं...और आपने इस पर मुहर लगा दी है। एक यूजर ने कहा- आप जैसे उद्योगपति इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। एक और शख्स बोला- व्यक्तित्व की पहचान कपड़ों से नहीं कर्मों से होती है... आज आप उस मुकाम पर हैं कि आप अपनी मर्ज़ी के कपड़े पहने..जब आप ही सूट बूट वाले बनेंगे तो आम जन मानस भी वही करेगा...आप जैसे सफल व्यक्तित्व जब भारतीय भेष भूषा धारण करेंगे तो निश्चित ही युवा उसका अनुकरण करेंगे।

कौन हैं अनिल अग्रवाल?

बता दें कि अनिल अग्रवाल भारत के मशहूर बिजनेसमैन हैं। वे वेदांता ग्रुप के चेयरमैन हैं। 2022 के मुताबिक, वेदांता ग्रुप की कंपनियों में करीब 1.5 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में भारत एलुमीनियम, हिंदुस्तान जिंक, स्टरलाइट कॉपर, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, स्टरलाइट एनर्जी, इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड, सेसा गोवा और स्कॉर्पियन जिंक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 4 अरब डॉलर (करीब 30 हजार करोड़) की संपत्ति है।

ये भी देखें : 

क्या है वेदांता-फॉक्सकॉन डील जिसे लेकर खड़ा हुआ विवाद, डील से जुड़ा वो सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप