₹11 में विदेश घूमने का मौका, कौन-सी एयरलाइन दे रही इतना सस्ता ऑफर
हर किसी के मन में जिंदगी में एक बार विदेश घूमने की ख्वाहिश जरूर होगी। अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो वियतनाम की एयरलाइन बेहद सस्ती कीमत पर टिकट उपलब्ध करा रही है। आखिर क्या है ये सस्ता ऑफर, जिसमें महज 11 रुपए में विदेश यात्रा का मौका है।

सिर्फ 11 रुपए में विदेश यात्रा का मौका
वियतनाम की एयरलाइन VietJet भारत के यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया महज 11 रुपए में ऑफर कर रही है। हालांकि, इस किराए में टैक्स और फीस अलग से देनी होगी।
कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
VietJet एयरलाइंस के इस ऑफर के तहत बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक 3 जून 2025 तक इसका फायदा उठा सकते हैं।
कहां से करें टिकट की बुकिंग
ऑफर के तहत मिलने वाले टिकटों की बुकिंग वियतजेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com और मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकती है।
कब से कब तक कर सकेंगे यात्रा
इस ऑफर के तहत 1 जुलाई, 2025 से 28 मार्च, 2026 के बीच कभी भी यात्रा की जा सकती है। अगर कोई शख्स न्यू ईयर यानी जनवरी 2026 में वियतनाम जाना चाहता है तो उसके लिए ये बेहतरीन ऑफर है।
भारत से वियतनाम के बीच कितनी Flights
भारत से वियतनाम के बीच हफ्तेभर में 78 फ्लाइट्स हैं। ये उड़ानें दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोच्चि से वियतनाम के हनोई, होची मिन्ह सिटी और दा नांग के लिए हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News