सार
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया का एफपीओ गुरुवार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच खुला रहेगा। इस FPO के जरिये कंपनी 18 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
Vodafone Idea FPO: देश की जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया का एफपीओ गुरुवार 18 अप्रैल से खुल रहा है। निवेशक इस एफपीओ में 22 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी इस एफपीओ के जरिये करीब 18,000 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसका इस्तेमाल नई साइटें लगाने, मौजूदा 4G सेवा का विस्तार और 5जी सेवा शुरू करने और कर्जे चुकाने में करेगी।
कितना है Vodafone Idea FPO का प्राइस बैंड?
Vodafone Idea FPO के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। वहीं, इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।
अधिकतम कितने लॉट के लिए लगाई जा सकती है बोली
Vodafone Idea FPO में कम से कम एक लॉट में 1298 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। वहीं, अधिकतम 14 लॉट यानी 18172 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं। एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,278 रुपए जबकि 14 लॉट के लिए 1,99,892 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।
रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व
Vodafone Idea FPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। इस एफपीओ के जरिये फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
Vodafone Idea FPO में कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
Vodafone Idea FPO में शेयरों का अलॉटमेंट 23 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उनके खाते में 24 अप्रैल तक रिफंड कर दिया जाएगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 24 अप्रैल को ही शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
कब होगी Vodafone Idea FPO की लिस्टिंग
Vodafone Idea एफपीओ के तहत शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल को होगी। बता दें कि एफपीओ के जरिए जुटाई गई रकम से कंपनी 12,750 करोड़ रुपये नए साइटें लगाने, 4जी सेवा का विस्तार और 5जी सेवा शुरू करने के लिए करेगी। इसके अलावा 2175 करोड़ रुपए टेलिकॉम डिपार्टमेंट और जीएसटी डिपार्टमेंट का कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
ये भी देखें :
काम करने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 10 कंपनियां, लिस्ट में नहीं है अंबानी की रिलायंस