Voter ID Card Online Apply: अगर आपका वोटर कार्ड अब तक नहीं बना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे बनवाना बेहद आसान है। जानिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पूरी प्रॉसेस...

Voter Card Online Process: बिहार के चुनावी मौसम में चुनाव आयोग के खास कैंपेन SIR (Special Intensive Revision) की चर्चा देशभर में है। यूपी-राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक 12 राज्यों में SIR का दूसरा फेज शुरू हो गया है। इस बीच अगर आपकी उम्र भी 18 साल या उससे ज्यादा हो चुकी है और अब तक वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं बना तो अब बनवाने का समय आ गया है। आप घर बैठे ही कुछ मिनटों में नया वोटर कार्ड बड़े ही आसानी से बनवा सकते हैं। इसके लिए न लंबी लाइन लगानी है, न किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनेगा आपका वोटर कार्ड, कौन कर सकता है अप्लाई, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और कितने दिन में कार्ड आपके घर पहुंचेगा...

वोटर आईडी कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

अगर आप भारत के नागरिक हैं और देश में आपका कोई स्थायी पता है, तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आपका नाम किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए।

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ जैसे बैंक पासबुक, किराए का एग्रीमेंट, बिजली बिल, गैस, पानी या फोन बिल
  • एज प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं की मार्कशीट

वोटर कार्ड घर बैठे कैसे बनवाएं?

  • सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें।
  • 'Electors' सेक्शन में जाएं।
  • अगर अकाउंट पहले से बना है तो लॉग इन करें, नहीं तो Sign-Up पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाएं।
  • अब Form 6 चुनें, जो नया वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म है।
  • अपनी डिटेल्स जैसे नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, राज्य और जिला भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • कैप्चा कोड भकर Preview & Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, इसे सेव कर लें।
  • इस रिफरेंस नंबर से आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

वोटर कार्ड बनने में कितने दिन लगते हैं?

आवेदन सबमिट करने के बाद चुनाव आयोग की टीम आपके डॉक्यूमेंट्स को वैरिफाई करती है। अगर सब कुछ सही निकला तो पहले आपका e-Voter ID Card ऑनलाइन जारी होगा और कुछ ही दिनों में फिजिकल कार्ड डाक से आपके घर पहुंच जाएगा।

वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉग इन करें।
  • 'Download e-Voter Card' ऑप्शन चुनें।
  • आपका वोटर कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड कहां-कहां जरूरी?

  1. वोट देने में
  2. पहचान पत्र के तौर पर
  3. बैंक अकाउंट खोलने में
  4. पासपोर्ट या वीजा अप्लाई करने में
  5. स्कूल-कॉलेज एडमिशन में
  6. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में
  7. यात्रा के दौरान पहचान दिखाने में

इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड में गलती? ऑनलाइन ऐसे करें ठीक- स्टेप-बाय-स्टेप जानिए सारी जानकारी

इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड असली है या नकली? इस ट्रिक से पलक झपकते ही पकड़ें