सार
Welspun Speciality Stock Update: वेलस्पन स्पेशलिटी को BHEL से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर है। माना जा रहा है कि ऑर्डर के बाद शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
Welspun Specialty Stock: वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशन (Welspun Specialty) के शेयर में सोमवार 17 मार्च को जबर्दस्त हलचल देखने को मिली। एक समय कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 30.63 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के स्टॉक में ये तेजी उसे BHEL की ओर से मिले एक बड़े ऑर्डर की वजह से देखी गई। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में शेयर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है।
BHEL से मिला 231 करोड़ रुपये का ऑर्डर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशन को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 231 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसके चलते स्टॉक में तेज हलचल देखने को मिली। कंपनी को ये ऑर्डर L1 बिडर के तौर पर मिला है। इस ऑर्डर के तहत वेलस्पन स्पेशलिटी को BHEL को 4050 टन स्टेनलेस स्टील के सीमलेस बॉयलर ट्यूब्स सप्लाई करना है। ये ऑर्डर सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए है, जिसकी वैल्यू 231.78 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी को भेल का ये ऑर्डर अप्रैल, 2026 यानी अब से 13 महीने में पूरा करना है।
55 रुपए तक जा चुका Welspun Specialty का शेयर
Welspun Specialty के शेयर की बात करें तो इसका ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 55.39 रुपए है। वहीं, लो लेवल 28.40 रुपए है। यानी स्टॉक अपने ऑलटाइम हाई से करीब आधा हो चुका है। फिलहाल स्टॉक अपने लो के आसपास ही कारोबार कर रहा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1887 करोड़ रुपए, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 6 रुपए है।
क्या करती है वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस
वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जिसका हेडऑफिस गुजरात के भरूच में है। कंपनी के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका हैं। ये कंपनी Alloy स्टील और स्टेनलेस स्टील का प्रोडक्शन करती है। कंपनी इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस और लैडल रिफाइनिंग फर्नेस के जरिए स्टील बनाती है। कंपनी हॉट रोल्ड, हीट ट्रीटेड और पील्ड एंड पॉलिश्ड बार्स भी ऑफर करती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)