सार

शेयर बाजार के निवेशक जगदीश नरेश मास्टर ने वर्ली में 106 करोड़ से ज़्यादा का सी-व्यू अपार्टमेंट खरीदा। पिछले महीने उनकी पत्नी ने भी इसी बिल्डिंग में 105 करोड़ का फ्लैट लिया था।

मुंबई। शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक जगदीश नरेश मास्टर ने मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक वर्ली में 106 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत में एक आलीशान सी-व्यू अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके द्वारा खरीदा गया ये शानदार अपार्टमेंट 7130 स्क्वेयर फीट में बना है। ये अपार्टमेंट वर्ली एरिया के एनी बेसेंट रोड पर स्थित है।

पिछले महीने ही पत्नी ने खरीदा 105 करोड़ का घर

इससे पहले पिछले महीने यानी नवंबर 2024 में जगदीश मास्टर की पत्नी उर्जिता ने इसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत 105 करोड़ रुपए है। बता दें कि मुंबई में रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के दाम आसमान छू रहे हैं। साऊथ और सेंट्रल मुंबई में देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट हैं।

करोड़ों का घर खरीदने के लिए चुकाई 1.97 करोड़ की स्टांप ड्यूटी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगदीश एन मास्टर ने 106 करोड़ का घर खरीदने के लिए 1.97 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। तीन साल पहले इसी अपार्टमेंट की बिक्री में 2.86 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई थी। नए खरीदार ने डिफरेंशियल स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। बता दें कि सरकारी नियमों के मुताबिक रजिस्ट्री के तीन साल के भीतर फ्लैट बेचने पर नए खरीदार को सिर्फ डिफरेंशियल स्टांप ड्यूटी ही चुकानी होती है।

कौन हैं जगदीश नरेश मास्टर?

जगदीश नरेश मास्टर देश के जाने-माने शेयर मार्केट इन्वेस्टर हैं। सितंबर, 2024 तक उनके पोर्टफोलियो में 5 स्टॉक थे, जिनकी कीमत 129 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी। इन शेयरों में एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, कैमलिन फाइन साइंसेज, रेप्रो इंडिया लिमिटेड, सत इंडस्ट्रीज लिमिटेड और गुफिक बायोसाइंसेज के स्टॉक शामिल थे। जगदीश मास्टर और उनकी पत्नी उर्जिता फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी दीप फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर हैं। इस कंपनी ने साल 2000 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के सदस्य के रूप में स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम करना शुरू किया।

ये भी देखें :

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा बंगला, जानें इस आलीशान प्रॉपर्टी की कीमत