सार

अडानी पावर ने बकाया भुगतान न होने पर बांग्लादेश की बिजली सप्लाई आधी कर दी है। साथ ही 7 नवंबर तक पूरा भुगतान न होने पर पूरी तरह बिजली बंद करने की चेतावनी दी है। बांग्लादेश पर 7200 करोड़ रुपए बकाया हैं।

मुंबई। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर ने बांग्लादेश को गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, अडानी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को 4 दिन की मोहलत दी है। कंपनी पहले ही बांग्लादेश की बिजली सप्लाई को घटाकर आधी कर चुकी है। बता दें कि अडानी पावर ने ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7200 करोड़ रुपए) बकाया का भुगतान नहीं किए जाने पर बांग्लादेश के खिलाफ ये सख्त कदम उठाया है।

7 नवंबर तक नहीं हुआ पेमेंट तो अंधेरे में होगा बांग्लादेश

अडानी पावर की ओर से बांग्लादेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि अगर 7 नवंबर तक बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश में बिजली का भारी संकट खड़ा हो जाएगा। कंपनी ने अपने पैसे के भुगतान के लिए कई बार बांग्लादेश की सरकार से बातचीत की, लेकिन इसका कोई स्थायी हल नहीं निकला है।

आखिर क्यों बढ़ता जा रहा बांग्लादेश का बिजली बिल?

बता दें कि अडानी पावर ने बीते गुरुवार रात से बिजली सप्लाई आधी कर दी है। इस कटौती के चलते बांग्लादेश को एक रात में 1600 मेगावाट से ज्यादा की बिजली कमी से जूझना पड़ रहा है। वहीं, बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का कहना है कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं। हालांकि, जुलाई, 2024 से अडानी पावर के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर कर दिए गए हैं, जबकि ज्यादा हो गए। जबकि इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड करीब 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है। यही वजह है कि हर हफ्ते 4 मिलियन डॉलर के हिसाब से बकाया रकम बढ़ती जा रही है।

अप्रैल, 2023 से अडानी पावर से बिजली ले रहा बांग्लादेश

अडानी पावर लिमिटेड ने बांग्लादेश को 10 अप्रैल 2023 से अपने पावर प्रोजेक्ट के जरिए बिजली आपूर्ति शुरू की। कंपनी ने 2017 में पावर पर्चेज अनुबंध के तहत 25 साल तक गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने का समझौता किया था। बता दें कि पिछले साल गौतम अडानी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि 1600 मेगावॉट के पावर प्लांट की शुरुआत हुई, जिससे बांग्लादेश को बिजली सप्लाई होना है।

ये भी देखें: 

2 रुपए वाले शेयर का कमाल, 60 महीने में कैसे 50 हजार के बना दिए 85 लाख