सार

टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में ही टाटा मोटर्स के शेयर 500 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं। आखिर क्या है इस तेजी की वजह, आइए जानते हैं।

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में ही टाटा मोटर्स के शेयर 500 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं। बुधवार को भी शेयरों में 1.17% की तेजी देखी गई और शेयर 509.45 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ कारोबारी सत्र में यह शेयर 25% तक उछल चुका है।

आखिर क्या है Tata Motors में तेजी की वजह?

मार्केट के जानकारों की मानें तो टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी की वजह इसी ग्रुप की एक और कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आनेवाला आईपीओ (IPO) है। दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) 20 साल बाद आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर चुका है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसिडरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। इसके लिए सेबी (SEBI) में DRHP रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स जमा किए जा चुके हैं।

अभी Tata Technologies में कितनी है Tata Motors की हिस्सेदारी?
टाटा ग्रुप के इस आईपीओ के आने की खबर के बाद से ही टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की करीब 74.69% हिस्सेदारी है। ऐसे में आईपीओ आने की खबर के बाद से ही टाटा मोटर्स का शेयर बल्लियों उछल रहा है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इस आईपीओ में सबसे बड़े प्रमोटर टाटा मोटर्स के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों को बेचेंगे। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी घटाएगा।

Tata Motors का 52 वीक हाई और लो

बता दें कि टाटा मोटर्स का 52 वीक लो लेवल 156 रुपए का है। यह लेवल अप्रैल, 2019 में था। वहीं 52 वीक हाई की बात करें तो 536.50 रुपए है, जो कि सितंबर, 2021 में छुआ था। ओवरऑल बात करें तो टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ से पहले टाटा मोटर्स का शेयर एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल की तरफ बढ़ रहा है। अब देखना है कि ये अपने 52 वीक हाई को कब ब्रेक करता है।

ये भी देखें : 

TATA ग्रुप के इस शेयर ने सिर्फ 7 साल में दिया 35 गुना रिटर्न