सोशल मीडिया पर पर्सनल ब्रांडिंग की टिप्स देने वाली श्वेता कुकरेजा ने सिर्फ़ तीन घंटे काम करके 4.40 लाख रुपये कमाने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी फीस उनके काम के घंटों पर नहीं, बल्कि उनके कौशल पर निर्भर करती है।

ज के समय में अगर सालाना 6 लाख रुपये की नौकरी हो तो ही लोग कहते हैं कि अब जिंदगी चल पाएगी। ऐसे में अगर कोई कहे कि उसे सिर्फ़ तीन घंटे के काम के लिए 4.40 लाख रुपये फीस मिलती है तो शायद यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन ऐसा सच में होता है और यह साबित करके दिखाया है एक युवती ने। सोशल मीडिया पर पर्सनल ब्रांडिंग के टिप्स देने वाली श्वेता कुकरेजा नाम की एक युवती ने सिर्फ़ तीन घंटे के काम के लिए 4.40 लाख रुपये फीस के तौर पर मिलने की जानकारी साझा की है. 

चार लाख रुपये, जो उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए थे, उसका मोबाइल मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'इस महीने मुझे एक क्लाइंट से लगभग 4,40,000 रुपये (5,200 डॉलर) मिले हैं। उन्होंने मेरी सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर सिर्फ़ 3 घंटे ही खर्च किए थे। ऐसे दिन काम को और भी संतोषजनक बनाते हैं। सब कुछ सार्थक बनाते हैं।' नाम और बैंक अकाउंट को छुपाते हुए स्क्रीनशॉट में 4,41,862.40 रुपये एचडीएफसी बैंक के अकाउंट में जमा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्वेता ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने बारे में लिखा है कि वह एक पर्सनल ब्रांडिंग स्ट्रेटेजिस्ट हैं और पर्सनल ब्रांडिंग के जरिए व्यस्त संस्थापकों को उनकी आय 10 गुना बढ़ाने में मदद करती हैं. 

Scroll to load tweet…

श्वेता की पोस्ट को लगभग आठ लाख लोगों ने देखा। पाँच हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया और दो हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने पूछा कि आखिर यह चमत्कारी काम क्या है? तो कुछ लोग इतनी कमाई देखकर हैरान रह गए। श्वेता ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी फीस इस बात पर निर्भर नहीं करती कि वह कितने घंटे काम करती हैं, बल्कि यह उनके कौशल पर निर्भर करती है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर काम करते हुए कई साल हो चुके हैं और उनका काम अपने क्लाइंट की पर्सनल ब्रांडिंग में मदद करना है। एक यूजर ने लिखा, "एक ही क्लाइंट से इतनी बड़ी रकम! बधाई हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह देखकर तो मेरा भी मन कर रहा है कि अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दूं।”