सार
अमीरों की लिस्ट में फिलहाल बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard arnault) टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, कभी वर्ल्ड के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे एलन मस्क (Elon Musk) दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, दोनों की नेटवर्थ में अब बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।
World Billionaires List: दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में फिलहाल बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard arnault) टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, कभी वर्ल्ड के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे एलन मस्क (Elon Musk) दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, दोनों की नेटवर्थ में अब बहुत ज्यादा फासला नहीं रह गया है। एलन मस्क की संपत्ति में अगर लगातार बढोतरी होती रही तो आने वाले समय में वो एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Net Worth) 193 अरब डॉलर के करीब है। वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में पिछले 24 घंटों के दौरान ही 6.22 बिलियन डॉलर की तेजी आई है। इस तेजी की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 185 अरब डॉलर पहुंच गई है।
अर्नाल्ट और मस्क की नेटवर्थ में अब सिर्फ 8 बिलियन डॉलर का फासला
बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ जहां 193 बिलियन डॉलर है, वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ अब 185 बिलियन डॉलर हो चुकी है। दोनों की नेटवर्थ में अब सिर्फ 8 बिलियन डॉलर का अंतर रह गया है। जिस तरह से एलन मस्क की नेटवर्थ में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वो एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं।
जानें अमीरों की लिस्ट में कौन किस पोजिशन पर?
पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में भारी गिराववट देखी गई थी। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मई को अर्नाल्ट की नेटवर्थ में सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही 11.2 अरब डॉलर कमी आ गई थी। इसके बाद उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के नीचे आ गई थी। वर्ल्ड के टॉप-10 अरबपतियों की बात करें तो बर्नार्ड अर्नाल्ट 193 और एलन मस्क 185 बिलियन डॉलर के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 144 अरब डॉलर है। वहीं, चौथे नंबर पर बिल गेट्स (126 अरब डॉलर), पांचवें पर लैरी एलिसन (116 अरब डॉलर), छठे नंबर पर स्टीव बाल्मर (15 अरब डॉलर) सातवें नंबर पर लैरी पेज (112 अरब डॉलर) हैं।
अमीरों की लिस्ट में कहां हैं अंबानी-अडानी?
वर्ल्ड के अमीरों की लिस्ट में 86.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं। वहीं, 62.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी 18वें नंबर पर काबिज हैं। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप-20 में आ गए हैं।
ये भी देखें :