सार

अद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने मेटावर्स में प्रवेश किया है। यह वर्चुअल स्पेस से कमाई करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी ने वर्चुअल अनाउंसमेंट पोर्टल बनाने के लिए नो-कोड मेटावर्स क्रिएटर GMetri के साथ पार्टनरशिप किया है।

नई दिल्ली। अद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance) ने मेटावर्स में प्रवेश किया है। इसके साथ ही यह वर्चुअल स्पेस से कमाई करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। रिलायंस ने वर्चुअल अनाउंसमेंट पोर्टल बनाने के लिए नो-कोड मेटावर्स क्रिएटर GMetri के साथ पार्टनरशिप किया है। इस पोर्टल पर स्टेकहोल्डर्स किसी से डिवाइस से भागीदारी दर्ज कर सकते हैं।

मेटावर्स पर रिलायंस ग्रूप के ज्वाइंट सीएफओ और अन्य अधिकारी एक घंटे के लिए दिखाई देते हैं। इस दौरान वे रिजल्ट पर अपनी बात रखते हैं। लोग उन्हें बिना वीआर हेडसेट पहने देख सकते हैं। विश्लेषक और शेयर खरीदार खुद भी मेटावर्स में रखी स्लाइड्स देख सकते हैं। वे स्लाइड्स को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वे खुद मुकेश अंबानी से कोटेशन प्राप्त कर सकते हैं।

मेटावर्स में हैं अनंत संभावनाएं
मेटावर्स में यह रिलायंस ग्रूप की शुरुआत है। मेटावर्स में अनंत संभावनाएं हैं। इसमें शेयरधारक कार्यक्रम में रियलटाइम में किसी अवतार की तरह शामिल हो सकते हैं। वे यह देख सकते हैं कि कंपनी किस तरह चल रही है। अब तो विवाह कार्यक्रमों में भी मेटावर्स का इस्तेमाल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Medanta IPO: इस दिन खुलेगा मेदांता ब्रांड का आईपीओ, जाने कितने करोड़ का इश्यू और कब होगी लिस्टिंग

क्या है मेटावर्स
मेटावर्स इंटरनेट आधारित एक आभासी दुनिया है, जिसमें आप किसी सामान को सिर्फ देख नहीं सकते, बल्कि उसे फील भी कर सकते हैं। मेटा कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का कहना है यह लोगों की जिंदगी बदल देगा। जैसे अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोई सामान खरीदते हैं तो वह कैसा है यह उसकी तस्वीर देखकर पता करते हैं। मेटावर्स की मदद से आप प्रोडक्ट को असली दुनिया की तरह फील कर सकते हैं। गुच्ची और नाइक जैसे ब्रांड अपने प्रोडक्ट मेटावर्स में दिखा रहे हैं। भारतीय ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न फ्लिपकार्ट ने अपना वर्चुअल मार्केटप्लेस लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- इस सरकारी योजना में मिलता है बिना गारंटी के लोन, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये 3 STEPS