कोरोना वायरस के चलते दुनिया के कई देशों में अभी भी लॉकडाउन है। ऐसे में कंपनियों का काम प्रभावित ना हो, इसके लिए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है। भारत में भी लॉकडाउन के चलते वर्क फ्रॉम का कल्चर तेजी से बढ़ा है। अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद भी आईटी क्षेत्र के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम जारी रख सकते हैं।