सार

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली 13वीं किस्त को लेकर नया अपडेट आया है। पिछले साल किसानों को साल की अंतिम किस्त 1 जनवरी को दे दी गई थी। ऐसे में किसान इस साल भी रकम मिलने का इंतजार कर रहे थे। 

बिजनेस डेस्क। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाभार्थी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संभवत: इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली पेमेंट इस महीने की जा सकती है। हालांकि, तारीख को लेकर अब तक कोई सटीक खुलासा नहीं किया गया है। 

वहीं, प्रधानमंत्री किसान योजना केंद्र सरकार का एक कार्यक्रम है, जिसके तहत तीन समान किश्तों में पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने 12वीं किस्त पिछले साल 17 अक्टूबर को उपलब्ध कराई थी। केंद्र सरकार की ओर से ट्रांसफर की गई कुल रकम में 80 लाख से अधिक खेतिहर किसान परिवारों को 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक दिया जा चुका है। 

पिछले साल 1 जनवरी को उपल्ब्ध कराई गई थी रकम 
किसानों को हर साल पहला भुगतान प्रधानमंत्री किसान योजना के कार्यक्रम के तहत अप्रैल से जुलाई के लिए किया जाता है। वहीं, दूसरा भुगतान अगस्त से नवंबर के बीच किया जाता है और तीसरा व अंतिम भुगतान दिसंबर से मार्च के बीच किया जाता है। पिछले साल की पहली किस्त एक जनवरी को उपलब्ध कराई गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि प्रशासन एक बार फिर नए साल के पहले दिन पीएम-किसान राशि बांटने की घोषणा करेगा। हालांकि, अब संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में योजना के तहत 13वीं किस्त का वितरण किया जाएगा। 

यहां जानें किसान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें 
प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी सूची-2023 में किसी व्यक्ति का नाम चेक करने के लिए सबसे पहले किसान कॉर्नर पर जाएं। यहां लाभार्थी सूची को सेलेक्ट करें। इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव के बारे में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर अपडेट सूची दिखाई देने लगेगी, जिसमें से उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स