सार

केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिए उज्जवला योजना चलाई है, जिससे लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन मिलता है। लेकिन अक्सर लोग जानकारी के आभाव में गैस कनेक्शन लेने के लिए चार से पांच हजार रुपये खर्च कर देते हैं।  अगर आप भी बीपीएल श्रेणी में आते हैं, और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं। 
 

नई दिल्ली : आमतौर पर लोगों को घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए चार से पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत बीपीएल कार्ड धारक होने पर फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन मिलता है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देती है। आइए जानते हैं उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने का पूरा प्रोसेस

उज्ज्वला कनेक्शन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) अनिवार्य है। 
  • बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण हो।
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।

कैसे करें उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ पर जाएं।
  • यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन मिलेंगे।  
  • आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुन सकते हैं, 
  • इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरें। 
  • इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं।
  • डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाता है। 

किन्हें मिलता है उज्जवला योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को ही मिलता है।
  • इस योजना में महिला आवेदक ही कर सकती हैं आवेदन। 
  • देश की महिलाओं को योजना के अनुसार नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जाते हैं।
  • आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। 
  • एक ही परिवार में पहले से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए। 

कनेक्शन के साथ क्या-क्या मिलता है 
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा देती है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। 

उज्जवला योजना से संबंधित जानकारी के इस नंबर पर करें संपर्क
अक्सर लोग उज्जवला योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशना रहते हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन और टोल फ्री नबंर जारी किए हैं. 
हेल्पलाइन नंबर   1906
टोल फ्री नंबर       18002666696

कब शुरू हुई योजना
'स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन' के नारे के साथ पीएम मोदी ने 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की  थी। वहीं 10 अगस्त, 2021 को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की थी। यह योजना धुंआरहित ग्रामीण भारत बनाने की परिकल्पना करती है। इसके तहत सरकार का उद्देश्य एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को रोकना है।

अब तक कितने लोगों को मिला इसका फायदा
सरकारी आंकड़ों मुताबिक, उज्जवला योजना के तहत अब तक 8.9 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन जारी किए गये हैं। वहीं उज्जवला योजना 2.0 पर 92 लाख से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन जारी किये गए हैं।

यह भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना में फर्जीवाड़ा! 4 साल बाद सिलेंडर के बदले मिल रहा कार्ड, 500 लाभार्थी परेशान

फ्री LPG के लिए बदले जा रहे हैं सब्सिडी के नियम, बजट में सरकार ने 1 करोड़ नए कनेक्शन देने का किया था ऐलान