सार

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरकर 83.12 तक पहुंच गई है। बुधवार को रुपए ने 83 के अंक को पार किया था। गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.06 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। पहली बार एक डॉलर की कीमत 83.12 रुपए हो गई है। गुरुवार को रुपए की कीमत में थोड़ा सुधार हुआ और यह 83.08 पर पहुंचा। ब्लूमबर्ग के अनुसार गुरुवार को रुपए की कीमत 82.9825 पर थी। यह गिरकर 83.1212 के निचले स्तर के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा फिर सुधार होने पर 83.0925 प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.06 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

बुधवार को प्रति डॉलर रुपए की कीमत 83.02 प्रति डॉलर थी। सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने बताया कि रुपए की कीमत आठ दिन से 82 से 82.70 के बीच थी। बुधवार को रुपया अचानक 83 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को डेढ़ घंटे में रुपए की कीमत में 60 पैसे की गिरावट आई। यह 82.43 से गिरकर 83.03 पर पहुंच गया था। 

यह भी पढ़ें- जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम

डॉलर की मजबूती के चलते गिर रहा रुपया
रुपए की गिरावट का मुख्य कारण डॉलर की मजबूती को बताया जा रहा है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने बताया कि आरबीआई द्वारा 82.02 रुपए प्रति डॉलर की दर से डॉलर की खरीद की गई थी। इसके साथ ही गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) से 500 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हुआ था। बुधवार को इसके असर से रुपए में कमजोरी आई। रुपए की कीमत जब 82.40 से नीचे गिर रही थी तब आरबीआई द्वारा इसे रोकने की कोशिश नहीं की गई, जिसके चलते यह 83.00 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे चला गया। 

यह भी पढ़ें- ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मीटिंग में प्रेजेंटेशन फाड़ा, कर्मचारी को फैक्ट्री के लगवाए तीन चक्कर