सार

एसबीआई ने कार्ड्स के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए तीन दिवसीय उत्सव ''दमदार दस (Dumdaar Dus)'' का ऐलान किया  है।  तीन दिवसीय मेगा शॉपिंग फेस्टिव ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होगा और अगले तीन दिन तक चलेगा। एसबीआई कार्ड से आप शॉपिंग करते हैं तो 10 फीसदी का तय कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक आपको इन आयटम्स पर मिलेगा....

बिजनेस डेस्क। नवरात्रि और दीवाली त्यौहार नजदीक हैं ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। कई निजी और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर कर रहे हैं। इस दौड़ में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी शामिल हो गया है। एसबीआई ने कार्ड्स के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए तीन दिवसीय उत्सव ''दमदार दस (Dumdaar Dus)'' का ऐलान किया  है। 

 Dumdaar Dus के ऑफर
एसबीआई की दी गई जानकारी के मुताबिक ये तीन दिवसीय मेगा शॉपिंग फेस्टिव ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होगा और अगले तीन दिन तक चलेगा। इसके तहत ग्राहक कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे। यह ऑफर एक या दो ई-कॉमर्स पोर्टल तक नहीं होगा,बल्कि कई सारे प्लेटफॉर्म पर ये ऑफर दिया जाएगा। एसबीआई कार्ड से आप शॉपिंग करते हैं तो 10 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी ने ऑनलाइन मर्चेंट ईएमआई ट्रांजैक्‍शंस पर भी यह ऑफर देने का ऐलान किया है।

इन आयटम्स पर मिलेगा कैशबैक

मोबाइल फोन, एक्सेसरीज, टीवी और वॉशिग मशीन इलेक्ट्रानिक सामान, लैपटॉप-टैबलेट, होम फर्निशिंग, किचन अप्लायंसेज, फैशन और लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स, फिटनेस जैसे सैकड़ों आयटम्स की खरीद पर उपलब्ध कराया जाएगाष अभी इसकी डिटेल शेयर नहीं की गई है। 

इन श्रेणियों में कोई छूट नहीं है
वहीं एसबीआी ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग में कुछ श्रेणियों में कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा।  इन कैटेगिरी में बीमा, यात्रा, वॉलेट, आभूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और उपयोगिता व्यापारी शामिल हैं। 

SBI करेगा कॉम्पीटिशन
SBI कार्ड के प्रबंध निदेशक और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा, "एक अवधि के दौरान, हमने देखा है कि हमारे कार्डधारकों की बढ़ती संख्या पूरे देश में ऑनलाइन खरीदारी कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि एसबीआई कार्ड का उद्देश्य कार्डधारकों को इस ऑफर के माध्यम से कहीं भी, कभी भी सुविधाजनक, निर्बाध और सुरक्षित भुगतान समाधान प्रदान करने की अपनी ब्रांड प्रतिबद्धता को दोहराना है।

 

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब