सार
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले
मुंबई: वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक चढ़ने के बाद 34.62 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 40,328.61 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.15 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 11,812.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट आई सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा और बजाज आटो के शेयर भी नुकसान में थे।
वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 806.89 अंक या 1.96 प्रतिशत के नुकसान से 40,363.23 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 251.45 अंक या 2.08 प्रतिशत के नुकसान से 11,829.40 अंक पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे मजबूत
घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और आयातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.84 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 71.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)