सार
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) ने शानदार रिटर्न दिया हो। पिछले 5 वर्षों में, सिंधु ट्रेड लिंक्स शेयर की कीमत (Sindhu Trade Links Share Price) 1.69 रुपए से 132.10 रुपए के स्तर तक बढ़ी है, इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी ने लगभग 7700 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क। कोविड -19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के पीक पर रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने 2020 और 2021 में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया। जिसकी वजह से भारत में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Share) की लिस्ट में कई शेयर आ गए, जिसमें स्मॉल-कैप, मिड-कैप, लार्ज-कैप और साथ ही पेनी स्टॉक शामिल थे।
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर (Sindhu Trade Links Share) उनमें से एक हैं। पिछले एक साल में बीएसई में लिस्टेड यह स्टॉक 1750 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। लेकिन, यह एक ही साल नहीं है जब इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) ने शानदार रिटर्न दिया हो। पिछले 5 वर्षों में, सिंधु ट्रेड लिंक्स शेयर की कीमत (Sindhu Trade Links Share Price) 1.69 रुपए से 132.10 रुपए के स्तर तक बढ़ी है, इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी ने लगभग 7700 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ेंः- मई 2021 के बाद से सोने ने दिया सबसे ज्यादा वीकली रिटर्न, जानिए क्या कहते हैं जानकार
पांच सालों में 78 गुना दिया रिटर्न
पिछले एक महीने में, सिंधु ट्रेड लिंक्स शेयर की कीमत 121.50 से बढ़कर 132.10 रुपए हो गई है, इस अवधि में लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में, यह 14.87 से बढ़कर 132.10 के लेवल पर पहुंचा है। इस समय में लगभग 800 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 7.11 से 132.10 रुपए के लेवनल पर आ गया है। इस अवधि में लगभग 1750 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1.69 (17 फरवरी 2017 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 132.10 (बीएसई पर 4 मार्च 2022 को बंद कीमत) हो गया है, जो इन 5 वर्षों में लगभग 78 गुना बढ़ गया है।
यह भी पढ़ेंः- युक्रेन संकट के बीच रूस से दोस्ती का भारत को क्या होगा फायदा, इन 8 प्वाइंंट्स में समझें
एक लाख के बन गए 78 लाख रुपए
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.10 लाख रुपए हो गई होती। यह 6 महीने में एक लाख का निवेश 9 लाख रुपए हो गई होती। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश 18.50 लाख हो गया होता।
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने लगभग 5 साल पहले इस स्टॉक में 1.69 प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 78 लाख रुपए हो ग्रइ होती। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 6,789 करोड़ रुपए है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 13.23 है। मल्टीबैगर स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 4,04,464 है, जो इसके 20 दिनों के ट्रेड वॉल्यूम 1,85,007 से काफी अधिक है।