केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक सुस्ती ने निबटने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है खराब अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन पर निशाना साध रहा है

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक सुस्ती ने निबटने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। खराब अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन पर निशाना साध रहा है। इस बीच पार्टी के अंदर से भी अर्थव्यवस्था को लेकर तंज़ कसे जा रहे हैं।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर तंज़ कसा है। स्वामी ने ट्वीट किया, "सामान्य तौर पर मंदी, महंगाई के साथ नहीं आती। साधारण रूप से मांग में गिरावट के बाद वस्तुओं की कीमत नहीं बढ़ती है।"

Scroll to load tweet…

स्वामी ने आगे लिखा, "मगर अब देश की अर्थव्यवस्था में ये सारी खामियां दिख रही हैं। हालांकि, ये बातें मजाक में कह रहा हूं। मगर इस तरह से फेल होने में (अर्थव्यवस्था) भी दिमाग लगता है।"

स्वामी ने डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार गिरती हालत पर अजीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय करेंसी की स्थिति सुधारने के लिए नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापी जाए। इससे पहले अर्थव्यवस्था को लेकर अजीबो गरीब बयान दे चुके हैं। इसके लिए कई बार निर्मला पर निशाना भी साध चुके हैं। पिछले साल नवंबर में निर्मला ने निर्मला पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अर्थव्यवस्था पता नहीं है।