सार
Twitter ने कहा कि भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे शेयर होल्डर्स ने उनकी डील को मंजूरी दे दी है। शेयर होल्डर्स ने ऑनलाइन इसके लिए वोट किया। वोटिंग की टैली टैली शेयरधारक मीटिंग के दौरान ही सामने आई।
Twitter buyout deal: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के शेयर होल्डर्स ने एलन मस्क (Elon Musk) के बॉयआउट डील को मंजूरी दे दी है। एलन मस्क ने ट्वीटर शेयर्स को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की थी। ट्वीटर ने मंगलवार को शेयर होल्डर्स की ऑनलाइन मीटिंग के बाद पोलिंग कराई थी। शेयर होल्डर्स की इस ऑनलाइन पोल में अधिकतर ने एलन मस्क की बोली को मंजूरी दे दी है। दरअसल, डील होने के बाद एलन मस्क उससे पीछे हट गए हैं और ट्वीटर ने डील पूरा करने के लिए केस दायर किया है। इसका ट्रायल अक्टूबर में होना है।
ट्विटर ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक गणना से साफ है कि शेयरधारकों ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे शेयर होल्डर्स ने उनकी डील को मंजूरी दे दी है। शेयर होल्डर्स ने ऑनलाइन इसके लिए वोट किया। वोटिंग की टैली टैली शेयरधारक मीटिंग के दौरान ही सामने आई। ट्वीटर ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही वोटिंग हुई और अधिकतर वोट ऑनलाइन डाले गए थे। दरअसल, ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा दायर किया है और इस केस का ट्रायल अक्टूबर के लिए निर्धारित है।
ट्वीटर पर लगाया था एलन मस्क ने आरोप
ट्वीटर को खरीदने की डील को आगे बढ़ाने के बाद टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। दुनिया की नंबर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर से शुरू हुए अपने कानूनी विवाद में एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ट्वीटर ने कंपनी डील के दौरान भ्रामक जानकारियां दी। 44 बिलियन डॉलर की डील कराने के लिए उनको कंपनी की जानकारियों को लेकर भ्रम में रखा गया और सौदा कराया गया।
यह भी पढ़ें:
ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन में लाठीचार्ज-बवाल, हावड़ा में पुलिस गाड़ी फूंकी, पथराव
कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे