सार

9 नवंबर को 5वीं कट-ऑफ सूची के आधार पर एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। छात्र डीयू 5वीं कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर 10 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

करियर डेस्क.  दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की 5वीं कटऑफ लिस्ट  जारी हो गई है।  डीयू के शेड्यूल के अनुसार, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की कटऑफ सूची 08 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड की गई। 9 नवंबर को 5वीं कट-ऑफ सूची के आधार पर एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। छात्र डीयू 5वीं कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर 10 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, आवेदक चौथी कट-ऑफ सूची के आधार पर 12 नवंबर (शाम 5 बजे) तक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। पांचवीं सूची के बाद भी सीटें खाली रहने पर विवि 13 नवंबर को स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा।


डीयू पांचवीं कट-ऑफ से ऊपर स्कोर करने वाले छात्र इन सरल स्टेप्स का पालन करके विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फीस भरने की लास्ट डेट 12 नवंबर 2021 है। 

  • डीयू से संबद्ध कॉलेजों और पाठ्यक्रम के अनुसार डीयू की तीसरी कट-ऑफ 2021 की जांच करें
  • डीयू कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करें
  • कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन पंजीकरण करें
  • आवश्यक विवरण भरें और फिर सबमिट करें

रामजस कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) संस्कृत के लिए एडमिशन फिर से खोल दिया है और बीकॉम (ऑनर्स) (97.75 फीसदी), बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री (96.75 फीसदी), बीए (ऑनर्स) हिंदी (91.25 फीसदी) में सीटें अभी भी उपलब्ध हैं। बीए (ऑनर्स) इंग्लिश (97 फीसदी) और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स (98.25 फीसदी)। लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) इंग्लिश और बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी के लिए क्रमश: 98.50 फीसदी और 97 फीसदी पर प्रवेश फिर से खोल दिया है।

ऐसे डाउनलोड करें कटऑफ लिस्ट

  • DU की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं
  • यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 'Admission 2021' सेक्शन पर जाएं  
  • DU की 5वीं कट ऑफ 2021 लिंक को चुनें
  • अलग-अलग स्ट्रीमवाइज दिए हुए कटऑफ लिस्ट को देखें और डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें- जल्द भरे जाएंगे University of Allahabad में खाली पद, केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा

CBSE Term-1 Exam: कैसे डाउनलोड करें Admit Card, स्टूडेंट्स को दिया जाएगा 5 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम