आईपीएस ने ऐसी सलाह दी कि लोग उनके फैन हो गए! कुछ यूजर्स को तो ऐड्वाइस इतनी कमाल की लगी कि उन्होंने इसे अबतक की सबसे ‘बेस्ट सलाह’ का खिताब तक दे दिया!

करियर डेस्क. सोशल मीडिया पर एक आईपीएस का ट्वीट वायरल हो गया है। दरअसल, ट्विटर पर उसने एक यूपीएससी एस्पिरेंट ने UPSC की परीक्षा पास करने को लेकर सलाह मांगी थी। इस पर आईपीएस ने ऐसी सलाह दी कि लोग उनके फैन हो गए! कुछ यूजर्स को तो ऐड्वाइस इतनी कमाल की लगी कि उन्होंने इसे अबतक की सबसे ‘बेस्ट सलाह’ का खिताब तक दे दिया!

गुरुवार को ट्विटर यूजर @nanking122 ने आईपीएस अरुण बोथरा को टैग करते हुए लिखा, ‘सर मैं यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहा हूं, कृपया मुझे एक सलाह दें।’ शख्स के सवाल के जवाब में अरुण बोथरा ने लिखा, ‘अपने मोबाइल को Nokia 5310 के साथ बदल लो।’

Scroll to load tweet…

बता दें, आर्टिकल लिखे जाने त इस ट्वीट को 26.7 हजार लाइक्स और 2.3 री-ट्वीट मिल चुके थे। जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आईपीएस की ऐड्वाइस पर एस्पिरेंट ने लिखा, ‘ठीक है सर। मैं यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आपको जवाब दूंगा, सलाह देने के लिए शुक्रिया सर।’

Scroll to load tweet…

बहुत से लोगों ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने लिखा कि स्मार्टफोन ने जिंदगी को आसान बनाया है। लेकिन इसकी वजह से पढ़ाई-लिखाई में भी काफी खलल पड़ता है। बोले तो स्मार्टफोन खूब डिस्ट्रेक्ट करता है। बाकी स्मार्टफोन वाले अच्छे से जानते हैं कि वे इससे कैसे डिस्ट्रेक्ट होते हैं।

Scroll to load tweet…

ऑफिसर अरुण बोथरा अपने शानदार जवाब के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। दरअसल अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, ऐसे में वह कई मजेदार बातें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसलिए वह ट्विटर पर खूब पसंद किए जाते हैं। लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते रहे हैं।

समय- समय पर वह अपने फॉलोअर्स से भी बातचीत करते रहते हैं। ऐसे में एक यूजर ने उनके किसी किसी पोस्ट पर एक कमेंट करते हुए रिक्वेस्ट की, जिसका जवाब सुनकर सब हैरान हो गए। दरअसल यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'एक जोक सुनाओ.' बस फिर क्या था आईपीएस ने ऐसा जवाब दिया कि यूजर की बोलती बंद हो गई। उन्होंने जवाब में लिखा, 'You are very intelligent'

Scroll to load tweet…

बता दें, अरुण बोथरा 1996 बैच के ओडिशा कैडर के IPS ऑफिसर हैं। स्टेट क्राइम ब्रांच के आईजी रह चुके हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूनिट के CEO का काम संभाला। कुछ महीने पहले मुंबई की एक महिला ने अपने बच्चे के लिए ट्विटर पर ऊंटनी के दूध की मांग की थी, उस समय अरुण बोथरा भी चर्चा में आए थे।