सार
‘सुपर 30’के संस्थापक आनंद कुमार ने भुवनेश्वर के एक संगठन ‘जिंदगी फाउंडेशन’ की तारीफ की है, जो गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कराता है।
पटना:‘सुपर 30’के संस्थापक आनंद कुमार ने भुवनेश्वर के एक संगठन ‘जिंदगी फाउंडेशन’ की तारीफ की है, जो गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कराता है।
ऐसे ही वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कुमार ने दो दशक पहले ‘सुपर 30’की स्थापना की थी।
संचालक अजय बहादुर सिंह की तारीफ की-
सूत्रों ने बताया कि कुमार हाल ही में भुवनेश्वर गए थे और उन्होंने ‘जिंदगी’कार्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। कुमार ने जिंदगी फाउंडेशन की स्थापना करने वाले अजय बहादुर सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुपचाप तरीके से हो रही बड़ी क्रांति के लिए कई अजय बहादुर सिंह की जरूरत है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)