सार
पिछले साल से बिहार डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया 10वीं-12वीं के मार्क्स के आधार पर नियम अनुसार होती आ रही थी। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से डीएलएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। हालांकि 2022-24 के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।
करियर डेस्क : बिहार डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर एग्जाम की तारीख (Bihar DElEd 2022 Exam Date) का ऐलान हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं इसी महीने 26 जुलाई से शुरू होंगी और एक अगस्त तक चलेगी। जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी और 5 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी।
Bihar DElEd 2022 Admit Card
BSEB की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा समाज की समझ, शिक्षा और पाठ्यचर्या से साथ शुरू होंगी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा के साथ शुरू होंगी। 14 जुलाई यानी आज इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी होगे। बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से कैडिंडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दो पाली में होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहली पाली की परीक्षाएं चलेंगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगी।
पिछले साल नहीं हुए थे एंट्रेंस एग्जाम
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल डीएलएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। इससे पहले डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्क्स के आधार पर नियम अनुसार होती आ रही थी। 2022-24 प्रशिक्षण सत्र में नामांकन के लिए फैसला लिया गया है कि इस बार एंट्रेंस एग्जाम कराए जाएंगे। जिसके बाद जारी मेरिट लिस्ट और कॉलेज चॉइस के आधार पर प्रशिक्षण संस्थान अलॉट किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में हो गया खेल! एग्जाम सेंटर से 194 OMR शीट हुईं गायब, 3 महीने तक कानों-कान खबर नही
UP Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर बन यूपी में पाएं सरकारी नौकरी, निकली बंपर वैकेंसी