सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रीट 2022 एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड आने के बाद तुरंत ही लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप फॉलो कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

करियर डेस्क : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSER) की तरफ से आयोजित होने जा रहे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022) आज जारी हो सकता है। जिन भी उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए आवदेन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट  reetbser2022.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in यहां से भी एडमिट कार्ड मिल सकेगा । इसके लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी कि रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

कब होगी REET 2022 परीक्षा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में होगी। पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक। परीक्षा से करीब 10 दिन पहले बोर्ड प्रवेश पत्र जारी कर रहा है ताकि उम्मीदवार को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

15 लाख से ज्यादा आवेदन
बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस साल कुल 15 लाख 66 हजार 992 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 13 लाख 65 हजार 831 कैंडिडेट्स तो सिर्फ राजस्थान के ही रहने वाले हैं। 86  प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पसंद का एग्जाम सेंटर अलॉट किया गया है। 

कितनी वैकेंसी
इस साल रीट 2022 में 62,000 वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पहले 32,000 वैकेंसी ही निकाली गई थी। बता दें कि पिछलेसाल आयोजित रीट की परीक्षा में अनियमितता के चलते इसे टाल दिया गया था। इसलिए पिछले साल और इस साल की सीटों की संख्या को जोड़कर कुल 62 हजार वैकेंसी निकाली गई हैं।

How To Download REET Admit Card 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in जाएं
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
  • अब लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल्‍स भर दें और इसे सबमिट कर दें
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा
  • इसे डाउनलोड कर लें.स्‍टेप या प्रिंट आउट ले लें

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव, 5 आसान स्टेप में इस तरह करें डाउनलोड

CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: अगस्त में होगी सीयूईटी यूजी 2nd फेज की परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड