सार
अगर आप किसी ऑफिस में काम नहीं करना चाहते हैं और कमाई का सोर्स ढूंढ रहे हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
करियर डेस्क : आजकल हर कोई एक्ट्रा इनकम करना चाहता है। कहीं न कहीं कमाई का सोर्स ढूंढता है। ऐसे में उसके लिए फ्रीलांसिंग (Freelancing Jobs) का काम सबसे बेहतर ऑप्शन है। कोई भी शख्स इसके जरिए घर बैठकर अच्छी-खासी आमदनी कर सकता है। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के बाद से ही हर क्षेत्र में फिर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट काम करने का तरीका बदल गया। वर्क फ्रॉम होम का कल्चर ज्यादातर लोगों को भाया। कोविड के बाद ऑफिस खोल दिए गए लेकिन कई एंप्लॉइज ऐसे थे जो ऑफिस जाने के पक्ष में नहीं थे तो उन्होंने फ्रीलांसिंग को ज्यादा बेहतर समझा और यहीं से इसकी डिमांड बढ़ गई।
फ्रीलांसिंग को समझिए
फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड काम है, जहां एक साथ कई संस्थान या क्लाइंट्स के लिए काम किया जाता है। फ्रीलांसिंग करने वालों को फ्रीलांसर कहते है। यह घर बैठे पैसा कमाते हैं। ये मैनेजमेंट, कॉपीराइटर या राइटिंग जैसे काम के साथ एडवाइजर के रूप में भी काम कर सकते हैं। अपने अनुभव और स्किल के अनुसार इन्हें मनचाहे पैसे मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूट्यूबर अपना विडियो बनाता है लेकिन उसे वीडियो एडिटिंग नहीं आती तो वह किसी दूसरे शख्स से यह काम करा सकता है। ऐसे में वह आपको इस काम के बदले पैसे भी देगा। वह जो भी प्रोजेक्ट आपको काम के लिए देगा, उसको तय समय में पूरा करने के बाद आपको पैसे मिल जाएंगे। इस काम को ही फ्रीलांसिंग का काम कहते हैं। फ्रीलांसिंग काम में इतने फायदे हैं कि यह कमाई के सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक माना जाने लगा है।
फ्रीलांसिंग के फायदे
- अगर आप इंट्रोवर्ट हैं और भीड़-भाड़ आपको पसंद नहीं तो आपके लिए फ्रीलांसिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन है। बस इसके लिए घर पर लैपटॉप, कंप्यूटर होने चाहिए साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी।
- घर से ही काम होता है। ऑफिस नहीं जाना पड़ता तो आप अनावश्यक तनाव से बचते हैं। घर रहने से आप ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा भी नहीं बनते और ना ही किसी टाइम में बंधे होते हैं।
- फ्रीलांसिंग के काम में आप किसी टाइम को देखकर काम नहीं करते कि 10 से 7 की जॉब कर रहे हैं। आप अपने घर से काम कर रहे हैं तो कभी भी कर सकते हैं और एक साथ कई प्रोजेक्ट साथ में कर सकते हैं। बस आपको टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए।
- अगर आप किसी ऑफिस में भी काम कर रहे हैं तो ऑफिस के बाद आप छोटा-मोटा प्रोजेक्ट ले एक्ट्रा इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको समय में अपना टास्क यानी प्रोजेक्ट खत्म करना होगा।
इसे भी पढ़ें
इतिहास में 'भविष्य' : ये पांच कोर्स करियर को देंगे बूम, नौकरी की नहीं होगी कमी, सैलरी भी होगी मन मुताबिक !
हिंदी भाषा जानने वालों के लिए 10 बेहतरीन करियर ऑप्शन, अच्छी सैलरी के साथ मिलेंगे दमदार अवसर